REAL STORY OF LIFE

Real story of life part(29)जीवन की वास्तविक कहानी पार्ट(29)

मेरे चाचा ने मेरी माँ के साथ धोखा किया।

मेरे चाचा ने मेरी माँ को झूठा वादा किया के।
भाभी,  आप घर जाईये और जाकर अपनी बेटी के लिए कोई अच्छा लड़का देखिए, और उसका रिश्ता पक्का किजये।
आप पैसों की चिंता मत किजये।आपकी बेटी की शादी का पूरा खर्च मैं उठाऊंगा।और फिर क्या थामेरी माँ को भी भी मेरे चाचा पर पूरा भरोसा था।उसके बाद मेरी भोली मां खुश होकर अपने घर आगई।

अगर मेरे चाचा चाहते तो मेरी बहन की शादी का पूरा खर्च नही तो कम से कम आधा खर्च तो उठा ही सकते थे।लेकिन उन्होंने ऐसा बिल्कुल नही किया।

मेरी माँ मेरे चाचा की बातें सुन कर खुशी खुशी घर आगयी।
और फिर मुझे खुशखबरी सुनाने लगी।मेरी माँ मुझसे बोली के अब चिता की कोई बात नही है।तुम्हारे चाचा ने मुझसे वादा किया है के आप कोई अच्छा लड़का देखिए अपनी बेटी के लिए और रिश्ता फाइनल किजये।

आप पैसों की ज़रा भी चिंता मत किजये।वो मैं पूरा खर्च करूँगा।माँ को ये सब बातें सुन कर मैं थोड़ी देर के लिए खामोश हो गया।लेकिन फिर मैं अपनी माँ को बोला के नहीं माँ,

तुम जिस आदमी पर विश्वास कर रही हो।वो आदमी आपसे झूठ बोला है।वो आपको धोखा ही देंगे।वो आपको कोई पैसा नहीं देंगे।।   लेकिन मेरी माँ ने मुझे और कुछ भी मेरे चाचा के खिलाफ बोलने से मना करते हुए मुझे चुप करा दिया।
 
मेरी माँ ने मुझसे कहा के, नही मेरा देवर मेरे साथ कभी गलत कर ही नही सकता।वो मुझे मेरी बेटी की शादी करने के लिए ज़रूर पैसे देगा।

मेरी माँ ने ये सोचा के मैं शादी इस तरह से करूंगी जिससे बहुत कम पैसे में मैं अपनी बेटी की शादी कर दूंगी।

वो तरीका ये था मेरी माँ की नज़र में।

वो तरीके का नाम था अदला बदली।
मतलब ये हुआ के मेरी बहन की शादी जिस घर मे होगी उसी घर की किसी लड़की से मेरे छोटे भाई की शादी होगी।
इस तरह से दोनों घरों में शादी भी हो जाएगी और शादी खर्च भी कम होगा। इसी तरह से मेरी माँ ने मेरी बहन और मेरे छोटे भाई का रिश्ता सेट कर दिया।

उसके बाद शादी का डेट भी फिक्स हो गया के शादी कितनी तारीख को होगी।
अब तो मेरी माँ के तरफ से सब काम ठीक हो गया।उसके बाद कि ज़िम्मेवारी मेरे चाचा की थी।
और वो ज़िम्मेवारी थी शादी के जो ज़रूरी सामान खरीदने होते हैं उसके लिए मेरी माँ को पैसे देने थे।

जब मेरी माँ ने मेरे चाचा से कहा के।
बाबू, मेरी माँ मेरे चाचा को हमेशा बाबू बोलकर ही बुलाती थी।

बाबू,  मैंने अपनी बेटी की शादी पक्की कर दी है और उसका डेट भी फिक्स हो गया है।

इसलिए तुमने जो मुझसे वादा किया था पैसे देने के लिए।
मुझे शादी के लिए सब ज़रूरी सामान खरीदने हैँ।

जब मेरी माँ ने मेरे चाचा से पैसे मांगे तो मेरे चाचा ने साफ मना करदिया।और पैसे देने से इनकार कर दिया।
ये बोलकर के मैंने ऐसा कोई वादा नही किया है तुम लोगों से।

अब आप ही बोलिये दोस्तों के मेरे चाचा की ये सब बातें सुन कर मेरी माँ के दिल पर क्या गुज़री होगी।
बेचारी मेरी माँ ज़ोर ज़ोर से रोने लगी।ये कहकर के अब कैसे होगी मेरी बेटी की शादी।ठीक समय पर मेरे चाचा ने धोखा दिया थामेरी माँ को।

इतने में ये सब सुन कर मेरे चाचा से बात की के आपने ऐसा क्यों किया।जब पैसे नही देने थे तो उसी वक्त मना कर देना था मेरी माँ को। आपने मेरी माँ को धोखा दिया है।इसकी वजह से मेरी माँ को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मैंने मेरे चाचा से कह दिया के अगर मेरी माँ को कुछ भी हुआ तो मैं आपके साथ भी बहुत बुरा करूँगा।लेकिन मेरे चाचा ने भी मुझे पुलिस और गुंडे की धमकी देने लगे।

मैंने सोचा इससे बहस करके कोई फायदा नहीं है।अपनी माँ को सम्हालते है।मैं मेरी माँ के पास आया और माँ को बोला के।

माँ मैंने आपको पहले ही बोला था के ये आपसे झूठ बोल रहा है
और मैन वक्त पर ये हमलोगों को धोखा देगा। मेरी माँ ने मुझसे कहा के।

बेटा  अब तो शादी का डेट फिक्स हो गया।कुछ भी हो जैसे भी ये शादी होना चाहिए।और उसी डेट में।फिर इतना कह कर मेरी माँ रोने लगी।
मेरे पास लगभग 1 लाख 50 हज़ार रुपये थे।लेकिन उतने में तो शादी होनी संभव नही था। और सब से ज़्यादा चिंता वाली बात ये थी के शादी के लिए ज़्यादा वक्त नही था मेरे पास।

मेरा दिमाग़ काम नही कर रहा था के मैं क्या करूँ और कहां से पैसे लाऊं।और इधर मेरी माँ का रो रो कर बुरा हाल था।
मेरे पास जो भी पैसे थे वो मेरी बहन के लिए ज़ेवर और फर्नीचर में ही पैसे खर्च हो गए थे।अभी और कम से कम 2 लाख रुपये की ज़रूरत थी। मैं करता भी तो क्या करता।

मैंने रास्ते मे लोगों से पैसे मांगना शुरू कर दिया।अब आगे पार्ट 30 में।

Real story of life part 29

          Real story

Translate in to english

My uncle cheated on my mother.


 My uncle made a false promise to my mother.

 Sister-in-law, you go home and go and find a good boy for your daughter, and make sure her relationship.

 You don't worry about money. I will bear the entire cost of your daughter's wedding. And then what was my mother also had full faith in my uncle. After that my naive mother came to her house happy.


 Had my uncle wanted, he could have afforded at least half the expenses if not the entire cost of my sister's wedding. But he did not do so at all.


 My mother came home happily after hearing my uncle's words.

 And then started telling me the good news. My mother said to me that there is nothing to worry about now. Your uncle has promised me that you will see some good boy for your daughter and finalize the relationship.


 Don't worry about the money at all. I will spend it completely. Hearing all these things to my mother, I became silent for a while. But then I told my mother that no mother,


 The man you are trusting. That man has lied to you. He will deceive you. He will not give you any money.  But my mother silenced me, refusing to speak anything against my uncle.



 My mother told me that no, my brother-in-law can never do wrong to me. He will definitely give me money to get my daughter married.


 My mother thought that I would get married in such a way that I would get my daughter married for very little money.


 That was the way in my mother's eyes.

 The name of that method was swap.

 This means that in the house where my sister will get married, my younger brother will get married to a girl from the same house.

 In this way marriage will also take place in both the houses and the wedding expenses will also be less.  This is how my mother set up the relationship between my sister and my younger brother.


 After that the date of marriage was also fixed, on what date the marriage will take place.

 Now everything is fine from my mother's side. After that the responsibility was of my uncle.

 And that responsibility was to give money to my mother for the essential things that I had to buy for the wedding.


 When my mother told my uncle.

 Babu, my mother always used to call my uncle as Babu.


 Babu, I have confirmed my daughter's marriage and her date has also been fixed.


 So to give the money you promised me.

 I want to buy everything necessary for the wedding.


 When my mother asked for money from my uncle, my uncle flatly refused. And refused to give the money.

 By saying that I have not made any such promise to you guys.


 Now you tell me what my mother's heart must have gone through after listening to all these things of my uncle of friends.

 Poor mother started crying loudly. By saying how will my daughter get married now. At the right time my uncle had cheated on my mother.


 After hearing all this, I talked to my uncle that why did you do this. When the money was not to be given, then my mother had to refuse at the same time.  You have cheated my mother. Because of this my mother is facing lot of problems.


 I told my uncle that if anything happens to my mother, I will do very bad to you too. But my uncle also started threatening me with police and goons.


 I thought there is no use in arguing with it. Take care of your mother. I came to my mother and told my mother.


 Mother I already told you that he is lying to you

 And man in time it will deceive us.  My mother told me.


 Son, now the date of marriage is fixed. Whatever happens, this marriage should happen. And in the same date. Then my mother started crying after saying this.

 I had about 1 lakh 50 thousand rupees. But it was not possible to get married in that.  And the most worrying thing was that I did not have much time for marriage.


 My mind was not working that what should I do and from where should I get the money. And here my mother was in a bad condition crying.

 Whatever money I had was spent on jewelry and furniture for my sister. Now at least Rs 2 lakh was needed.  Even if I did, what would I do?


 I started asking people for money on the way. Now in the next part 30.

















Post a Comment

और नया पुराने