REAL STORY OF LIFE

Real story of life part(14)जीवन की वास्तविक कहानी पार्ट(14)

 सब से बड़ी बात ये है भाई के आज तक मैंने कोई गलत काम नही किया, जिससे मेरे घर और मेरे परिवार की कोई बदनामी हो, हां लोगो ने बदनाम कर दिया घर की नज़र में के मैंने काम किया 100 रुपये का और लोगों ने घर मे कह दिया के मैं 200 का काम करता हूँ,(एक मिसाल दिया) अब चलिए उसके बाद कि कहानी की तरफ चलते है,

मैं पहले ही 3 लाख रुपये के क़र्ज़ के नीचे दबा हुआ था, और थोड़ा थोड़ा करके क़र्ज़ चुकता कर रहा था, इसी तरह करते करते मेरे ट्रक का जब तीन साल हो गया तब फिर से मेरे पापा ज़िद करने लगे के मैं अपनी एक और बेटी की शादी करूँगा, इसलिए तुम मुझे 2 लाख रुपये दो, चाहे कही से भी दो लेकिन मुझे 2लाख रुपये चाहिए,

मैंने मेरे पापा को समझाने की कोशिश की के ट्रक का क़िस्त 3 साल जमा हो चुका है, आप सिर्फ 2साल और रुक जाईये, 2 साल के बाद ट्रक का क़िस्त पूरा होजाएगा, उसके बाद मैं आपकी बेटी यानी मेरी बहन की शादी कर दूंगा, लेकिन मेरे पापा मेरी बात नही माने, उसके बाद मुझे लाचार हो कर उसी ट्रांसपोर्टर से 2 लाख रुपये और क़र्ज़ लेकर अपने पापा को दे दिया, जब मैंने 2 लाख रुपये अपने पापा को लाकर दिया तो उन्होंने ने मुझसे कहा के ये 2 लाख रुपये में शादी का खर्च पूरा नही हो पायेगा, इसलिए मैंने तुम्हारी भी शादी पक्की कर दी है, और तुम्हारे ससुराल वालों से एक लाख रुपये लेना है, उसके बाद हमारे पास 3 लाख हो जाएंगे,

फिर मैं अपनी बेटी की शादी कर दूंगा और उसके साथ तुम्हारी शादी भी करदूंगा, मैंने मेरे पापा से एक बार भी नही पूछा के आप मेरी शादी जिस लड़की से कर रहे हैं, वो कैसी है और कितना पढ़ी हुई है, सच कहूं तो मैं मेरे पापा से बहुत डरता था, 

मेरी बहन के साथ मेरी भी शादी हो गई, मैं तो बहुत टेंशन में था के अब मेरे पास से मेरा ट्रक छीन जाएगा, और हुआ भी वैसा ही जो मैंने सोचा था, लेकिन जो मैंने नही सोचा था वो मेरे साथ हो गया जो मेरी ज़िंदगी का दूसरा सब से बड़ा हादसा था,

अब आप ही सोचिये दोस्तों जिसके सर पर चार लाख रुपये का कर्ज रहेगा क्या वो सक्सेस हो पाएगा जब के मेरे पास कमाने का सिर्फ एक ही साधन था और वो था मेरा ट्रक,शादी के बाद मैं औऱ मेरा छोटा भाई खूब मन लगाकर ड्यूटी करना शुरू किया पर सब कोशिश नाकाम हो गई, मैं भी क्या करता, क़िस्त भी देना था, घर का खर्च भी देना था और जिससे क़र्ज़ लिया था चार लाख रुपये उसको भी देना था वो भी 10 %ब्याज के साथ, मैंने बहुत कोशिश की और बहुत मेहनत किया लेकिन, 3 महीने का क़िस्त टूट गया, और उधर मेरे चाचा को एक आदमी ने मेरे और मेरे घर के खिलाफ बहकाने लगा, वो आदमी मेरे ही विलेज का था, मैं उसे बहुत अच्छी तरह से जानता था,पर उससे कुछ बोल नही सकता था इसलिए के वो एक बदमाश था और नेता और पुलिस से भो मिला हुआ था, उसी ने मेरे चाचा को अपने जाल में पूरी तरह से फसा लिया था, अब आगे पार्ट 15 में

                   Real story

    Translate in to english

The biggest thing is that brother till date I have not done any wrong thing, so that my house and my family will be defamed, yes people have defamed in the eyes of the house that I worked for 100 rupees and people in the house  Said that I do 200 work, (Given an example) Now let's go to the story after that,


 I was already buried under a loan of Rs 3 lakh, and was repaying the loan little by little, doing the same thing, when my truck turned three years old, my father again insisted that I should have another daughter.  I will marry you, so you give me 2 lakh rupees, no matter where you give it, but I want 2 lakh rupees,


 I tried to explain to my father that the installment of the truck has been deposited for 3 years, you just wait for 2 more years, after 2 years the installment of the truck will be completed, after that I will marry your daughter i.e. my sister, but  My father did not listen to me, after that I was helpless after taking 2 lakh rupees and loan from the same transporter and gave it to my father, when I brought 2 lakh rupees to my father, he told me that he will marry in 2 lakh rupees  The expenses will not be met, so I have confirmed your marriage too, and have to take one lakh rupees from your in-laws, after that we will have 3 lakhs,


 Then I will marry my daughter and I will also marry you with her, I did not ask my father even once that the girl you are marrying me, how is she and how much she is educated, to be honest, I am my  I was so scared of my father.


 I also got married with my sister, I was in a lot of tension that now my truck will be snatched from me, and it happened what I thought, but what I didn't think happened with me that happened in my life  was the second biggest accident of


 Now think only friends, who will have a loan of four lakh rupees on his head, will he be able to be successful when I had only one means of earning and that was my truck, after marriage, I and my younger brother started doing duty with a lot of heart.  done but all the efforts failed, what would I do, also had to pay the installment, also had to pay the cost of the house and had to give four lakh rupees to the person from whom I had taken the loan, that too with 10% interest, I tried a lot and a lot  Worked hard but, 3 months installment was broken, and on the other hand my uncle was molested by a man against me and my house, that man was from my own village, I knew him very well, but did not speak to him  Could be because he was a crook and was also involved with the politician and the police, he had completely trapped my uncle in his trap, now in the next part 15 









Post a Comment

और नया पुराने