ऐसी भी कहीं लाइफ होती है?
मेरी बहन की शादी के लिए कुछ ही दिन बचे थे।इसकी वजह से मुझे कुछ समझ नहीं आरहा था।के मैं कैसे पैसों का कैसे इन तेज़ाम करूँ।
और इधर मेरी माँ का मुझसे एक ही कहना था।
मेरी बस एक ही बहन बची है शादी करने को। इसलिए जैसे भी हो बस इसकी शादी करनी है।इस लिए मैंने जान पहचान वालों से और अनजान लोगों से भी पैसे मांगने शुरू किए।
उसके बाद बहुत मुश्किल से पैसों का इन तेज़ाम हो सका था।
उसके बाद मेरी बहन की शादी हो गई।
लेकिन मैंने जो भी अपना बैलेंस कर के रखा हुआ था वो सारे पैसे मेरे मेरी बहन की शादी में खर्च हो गए।
ये सब होने के बाद मेरी माँ को मेरे चाचा के ऊपर से विश्वास पूरा खत्म हो गया।
शादी होने के बाद मेरे पास के पूरे पैसे खर्च हो गए।उसके बाद मैं अपने ससुराल आगया।यहाँ कुछ दिन रहने के बाद मैंने फिर से ड्यूटी करने लगा।
मैं जो भी पैसे कमाता था वो सब मेरे बेटे के इलाज और मेरे घर खर्च में खत्म हो जाते थे।मेरे पास बैलेंस करने के लिए एक रुपये भी नहीं बचते थे।
और उधर मेरी माँ और मेरे छोटे भाई की बीवी रहती थीं।और उनका खर्च मेरा छोटा भाई देता था।लगभग दो साल इसी तरह से चला।
एक दिन अचानक मेरी माँ को ये खबर मिलती है कि।
मेरी छोटी बहन आग में जल गई है।
उसके बाद मेरी माँ ने रोना शुरू कर दिया।और मुझसे कहने लगी के, चलो मुझे अपनी बेटी को देखना है। मुझे लेकर चलो मेरी बेटी के पास।
मेरी माँ का कहना था के, मेरी बेटी खुद से नही जली है।
उसे उसके ससुराल वालों ने जलाकर मारने की कोशिश की है।
मैंने भी मेरी माँ की बात पर भरोसा कर लिया।पूरे गुस्से मे मैं और मेरी माँ और मेरे कुछ दोस्त को लेकर वहां मैं पहुंचा।
जब मैं वहां पहुंचा तो वहां जाकर मैंने जो हॉस्पिटल में मेरी बहन एडमिट थी उस डॉक्टर से मैंने बात की।
उस डॉक्टर ने कहा के आपकी बहन 80% जल चुकी है।इसकी वजह से उसका अंदर का पोजीसन भी जल चुका है।
अब आपकी बहन मुश्किल से 2 या तीन दिन ही ज़िंदा रह पाएगी।आप चाहें तो अपनी बहन से मिल सकते हैं।
मैं और मेरी माँ हम दोनों गए मेरी बहन से मिलने के लिए।
मेरी बहन का शरीर पूरी तरह से फ़ूल गया था।
लेकिन वो बात कर सकती थी।
मैंने उससे पूछा के तू बता मुझे सच क्या है।और तू कैसे जली।
लेकिन मेरी बहन ने मुझसे कहा के मेरे जलने में मेरे ससुराल वालों का कोई हाथ नहीं है।मैं खुद से जली हूँ।
वहां पर सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि पूरी मीडिया और पुलिस भी मौजूद थी।लेकिन सभी को मेरी बहन ने एक ही बयान दिया के मैं खुद से जली हूँ।इसमे किसी का भी कोई हाथ नहीं है।
72 घंटे मेरी बहन ने ज़िन्दगी की सांस ली और उसके बाद उसने अपना दम तोड़ दिया।
ये सदमा मेरी माँ से बर्दाश्त नहीं हो सका।
उसके कुछ महीने बाद मेरी माँ का भी देहांत हो गया।इस तरह से मेरा पूरा परिवार ही खत्म हो गया।
पहले मेरे पापा उसके बाद मेरी बहन उसके बाद मेरी माँ।
यही तो है सभी का पूरा परिवार।
उसके बाद मेरे घर मे रहने वाला कोई नहीं था।मेरा घर आज वीरान है।उस घर मे कोई नहीं रहता है।
मेरे छोटे भाई की वाइफ वहां रहती थी पर जब से ये सब हादसा हुआ उसके बाद से वो अपने माँ के घर पर ही रहती है।इसकी वजह से मेरा भाई भी वही रहता है।
और मैं मेरे बेटे के इलाज के लिए मुझे भी वहीं रहना पड़ा।अब आगे पार्ट 31 में,,,,
Real story of life part(30)
Is there life like this?
There were only a few days left for my sister's wedding. Because of this, I could not understand anything.
And here my mother had only one thing to say to me.
I have only one sister left to get married. So, whatever it is, it has to be married. That's why I started asking for money from acquaintances and also from unknown people.
After that it was very difficult to get these fast of money.
After that my sister got married.
But whatever I had kept with my balance, all that money was spent on my sister's wedding.
After all this, my mother completely lost faith in my uncle.
After getting married, all the money I had was spent. After that I came to my in-laws' house. After staying here for a few days, I started doing duty again.
All the money I earned used to end up in my son's treatment and my household expenses. I didn't have a single rupee to balance.
And there my mother and my younger brother's wife lived. And their expenses were paid by my younger brother. Almost two years went on like this.
One day suddenly my mother gets this news.
My younger sister got burnt in the fire.
After that my mother started crying. And started telling me, let me see my daughter. Take me to my daughter.
My mother used to say that my daughter has not burnt herself.
Her in-laws have tried to kill her by burning her.
I also believed my mother's words. In full anger, I reached there with my mother and some of my friends.
When I reached there, I went there and talked to the doctor in the hospital where my sister was admitted.
That doctor said that your sister has got 80% burns. Because of this, her inner position has also been burnt.
Now your sister will hardly be able to survive for two or three days. You can visit your sister if you want.
Me and my mother we both went to meet my sister.
My sister's body was completely swollen.
But she could talk.
I asked her that you tell me what is the truth. And how did you get burnt.
But my sister told me that my in-laws have no hand in my burning. I am burnt by myself.
Not only me but the entire media and police were also present there. But my sister gave the same statement to everyone that I am jealous of myself. No one has any hand in this.
72 hours my sister breathed her life and after that she died.
This shock could not be tolerated by my mother.
A few months after that my mother also passed away. In this way my whole family was destroyed.
First my father, then my sister, then my mother.
This is the whole family of everyone.
After that there was no one living in my house. My house is deserted today. No one lives in that house.
My younger brother's wife used to live there but since all this incident happened, she stays at her mother's house. Because of this my brother also stays the same.
And I also had to stay there for the treatment of my son. Now in the next part 31,,,,
एक टिप्पणी भेजें