और दूसरी बात मेरे चाचा को यही मेरे पापा यही समझाते थे, के एक खानदान में सभी अमीर और पैसे वाला नही होता है, इसलिए तुम अपना ये ट्रक अगर अपने भतीजे को दे देते हो तो तमको कोई फर्क नही पड़ेगा, तुम्हारे पैसे और तुम्हारी इनकम में कोई कमी नही आएगी, और agar तुम इसे ये ट्रक देते हो तो ये इसी ट्रक से और पूरी मेहनत कर के 1 ट्रक से दो करेगा और अपने और हमारे परिवार की भी देख भाल करेगा,
लेकिन मेरे चाचा को मेरे पापा द्वारा समझाना उनको कोई फर्क नही पड़ता था, और जो भी मेरे पापा उन्हें समझाते थे, मेरे चाचा सारी बात वो आदमी जो मेरे विलेज का था, उसी को सारी बात बता दे देते थे,
मतलब अगर सोचा जाए तो मेरे चाचा को वो आदमी पूरे तरीके से अपने बोल बचन में ले चुका था, उस आदमी ने मेरे chacha को ये बहकाना शुरू किया मेरे और मेरे पापा के खिलाफ,,के आपके बड़े भाई आपको इस ट्रक का अब एक रुपये भी नहीं देंगे, और आप बड़े भाई होने के कारण कुछ बोल नही पाएंगे, और इस ट्रक का पूरा का पूरा क़िस्त आपको ही पेड करना पड़ेगा, और फिर ये सिसिला यही तक सीमित नहीं रहेगा, और भी पूरी ज़िंदगी भर आपको अपने बड़े भाई और उनके परिवार को देखना पड़ेगा, उन्हें हर तरह से और इंसानियत के नाते और अपने बड़े भाई होने के वजह से हमेशा रुपये से या और भी किसी तरह से आपको अपने बड़े भाई की मदद करनी ही पड़ेगी,हाँ एक रास्ता है मेरे पास वक्त आने पर आपको वो रास्ता मैं बताऊंगा, और भी बहुत सारी बात बोलकर वो आदमी मेरे चाचा के कान भरता रहता था,
और मेरे चाचा भी उसकी बात को आसानी से सच मान लेते थे, खैर ये सिसिला चलता रहा और मेरे चाचा मेरे को बोलते रहते थे, के जितना जल्दी हो मुझे अपना ट्रक चाहिए, और जब से वो आदमी मेरे चाचा को बहकाया था उस के बाद से तो मेरे चाचा ने मुझे परेशान सा करदिया था, ये बोल बोल कर के मेरा ट्रक मुझे वापस करदो वापस करदो,
लेकिन मैं ये नही मझ पाया था के मेरे चाचा पैसे के लिए इतना नीच काम भी कर सकते है,वो नीच काम उन्होंने क्या किया अभी थोड़ी देर में बताऊंगा, उधर मेरे चाचा मुझे परेशान कर रहे थे, के मुझे अपना ट्रक वापस चाहिए नही तो तुम लोगों के लिए अच्छा नही होगा, अब क्या अच्छा नही होगा ये ही बात मुझे समझ नही आरही थी, मैं तो सिर्फ इतना जानता था के मेरे चाचा ज़्यादा से ज़्यादा क्या करेंगे, बहुत करेंगे तो अपना ट्रक मुझसे वापस लेंगे और क्या, लेकिन मुझे नही पता था के मेरे चाचा और वो साला आदमी दोनों मिलकर इतना बड़ा प्लान बना रहे है, वो प्लान क्या था बताऊंगा रियल स्टोरी पार्ट 19 में,,,,,,,
Real story
Translate in to english
And secondly, this is what my father used to explain to my uncle, that in a family everyone is not rich and rich, so if you give this truck to your nephew, then you will not make any difference, your money and your income There will be no shortage in me, and if you give this truck to him, then he will do two more with this truck and by working hard and will also take care of himself and our family,
But he did not mind explaining my uncle to my father, and whatever my father used to explain to him, my uncle used to tell the whole thing to the man who was from my village,
Means if I think about it, that man had taken my uncle in his words in a whole way, that man started swaying my chacha against me and my father, that your elder brother, now you have to pay one rupee for this truck.
And you will not be able to say anything due to being an elder brother, and you will have to pay the entire installment of this truck, and then this series will not be limited to this, and you will have to spend the rest of your life with your elder brother and His family will have to be seen, he has to be seen in every way and as a human being and being your elder brother, you will always have to help your elder brother with money or in any other way,
yes there is a way for me when the time comes I will tell you that way, and saying many other things, that man used to fill my uncle's ears, and my uncle also easily accepted his words as true, well this series continued and my uncle used to speak to me, I want my truck as soon as possible, and ever since that man had seduced my uncle, my uncle had troubled me by saying this, return my truck to me.
Do it, but I could not understand that my uncle can do such a low job for money, what he did he did, I will tell in a while, on the other hand my uncle was troubling me, that I should get my truck back Otherwise it will not be good for you people, what will not be good now I did not understand this thing, I only knew what my uncle will do more and more, if I do a lot, I will take my truck back from me and what
but I did not know that both my uncle and that year old man are making such a big plan together, what was that plan, I will tell in real story part 19,,,,,,,
एक टिप्पणी भेजें