REAL STORY OF LIFE

Real story of life part(20)जीवन की वास्तविक कहानी पार्ट(20)

 उसके बाद मैंने अपने बेटे को उस डॉक्टर के द्वारा दी गई कोर्स के हिसाब से पूरे 6 महीने दवा खिलाई, लेकिन मेरे बेटे का जो मुँह के अंदर वाला टॉन्सिल था वो बहुत तेज़ी से बढ़ रहा था, और टॉन्सिल के बढ़ने के कारण मेरे बेटे को हमेशा खांसी की प्रॉब्लम होने लगी, और खांसी होने के कारण मेरे बेटे को कभी कभी उलटी भी हो जाती थी, और ये सब होने की वजह से मेरा बेटा हमेशा बीमार रहने लगा, फिर मैंने एक दिन वही डॉक्टर के पास लेकर गया, तो उस डॉक्टर ने मेरे बेटे का टॉन्सिल देखकर मुझसे कहने लगा के, आपके बेटे का टॉन्सिल पहले से ज़्यादा बढ़ गया है, इसलिए आप कोई और डॉक्टर को दिखा लीजये मुझसे ये ठीक नही होगा,

              


मैं अपने बेटे को लेकर बहुत ज़्यादा परेशान सा रहने लगा, और दूसरी बात मुझे ट्रक चलाने से भी अपने घर के लिए टाइम नही मिलता था,एक दिन मेरे पापा ने मुझसे कहा के तुम अपने बेटे को अपने ससुराल में कोई अच्छे डॉक्टर से बेटे का इलाज करवा लेना, मेरा ससुराल इंडिया के झारखंड स्टेट के रांची शहर में है, इसी लिए मेरे पापा ने ये फैसला लिया के वहां बहुत ऐसे डॉक्टर होंगे जो इस टॉन्सिल के इलाज के लिए माहिर होंगे, लेकिन तुम अपने ससुराल में मत रुकना, अपनी वाइफ को बोल्दो के वो वही रहकर बेटे का इलाज करवाये, तुम सिर्फ वहां इन्हें पहुचाकर वापस आकर ड्यूटी करना है,मैंने भी वही किया अपने बेटे और अपनी बीवी को नाना नानी के यहां लाकर पहुँचा दिया, और वापस घर जाकर मैंने ड्यूटी करने लगा,और वहाँ मैंने मेरी बीवी को समझा दिया के वो यहां रहकर कोई अच्छे डॉक्टर से बेटे को दिखाओ, और जैसा भी होगा मुझे खबर करती रहना,

उसके बाद मैं इधर आकर फिर से ड्यूटी जॉइन कर लिया, और इधर मेरे चाचा तो परेशान कर ही रहे थे के मेरा ट्रक मुझे वापस करदो, और मेरी परेशानी भी बहुत ज़्यादा बढ़ गई थी, के इतना क़र्ज़ भी देना है और ट्रक का मेंटेन में भी खर्च करना है और अपने घर का खर्च भी देना है, उसके साथ साथ मैं हर महीने चाचा को पूरा क़िस्त 24500 रुपये तो नही दे पाता था, पर उन्हें हर महीने 10000 रुपये ज़रूर देता था, तो समझ लीजये 1000 रुपये अपने चाचा को भी देना था, और उधर मेरे बेटे के इलाज के लिए भी पैसे भेजने पड़ते थे, ये सब सोचकर वैसे ही मैं टेंशन में पागल सा हो गया था, मुझे समझ नही आरहा था के इतना पैसा मैं कैसे इस ट्रक से निकाल पाऊंगा, यही सब मैं सोचता रहता था, के मेरी लाइफ का क्या होगा, फिर भी मैंने हिम्मत नही हारी थी, और जैसे भी करके मैं मेंटेन कर रहा था, और सभी को कम या ज़्यादा करके हर महीने पैसे देता था, बस इसी उम्मीद में के एक दिन ये ट्रक मेरा हो जाएगा, मेरे चाचा को मैं मना ही लूंगा और मानना पड़ेगा, यही सब मैं सोच रहा था और पागलो की तरह से मेहनत कर रहा था, के अचानक मेरे घर मे मेरे पापा के साथ एक बहुत बड़ा हादसा हो जाता है,और उस दिन इत्तेफाक से मैं दिल्ली से ट्रक लेकर घर पर आया हुआ था, और किसी काम के वजह से मैं घर पर ही रुक गया था, मैंने ये सोचा था के सुबह सुबह मैं ट्रक लेकर चला जाऊंगा, लेकिन उस रात मेरे पापा घर नही आए थे, वो भी देर रात तक, जब ज़्यादा रात होगई और फिर भी मेरे पापा घर नही आये तो मैने मेरी माँ से पूछा,माँ अभी तक पापा घर नही आये है, क्या बात है, वो कहीं गए हैं क्या,? मेरी माँ ने मुझे क्या जवाब दिया ये बताऊंगा पार्ट 20 में,,,,,,,

           

                  Real story

       Translate in to english.

After that I gave medicine to my son for 6 months according to the course given by that doctor, but my son's tonsil inside the mouth was growing very fast, and due to the increase of tonsil my son had  There was always a problem of cough, and sometimes my son used to vomit due to cough, and because of all this, my son was always sick, then one day I took him to the doctor, so that  Seeing my son's tonsils, the doctor said to me, your son's tonsils have increased more than before, so you show some other doctor, it will not be right for me,

         




I started getting very worried about my son, and secondly, I did not get time for my home even by driving a truck, one day my father told me that you should take your son to a good doctor in your in-laws' house.  Get treatment, my in-laws are in Ranchi city of Jharkhand state of India, that's why my father decided that there will be many such doctors who will specialize in the treatment of this tonsil, 


but you don't stay in your in-laws' house, your wife  To Boldo, he should stay there and get the son treated, you just have to come back and do duty there, I did the same thing, brought my son and my wife to the maternal grandmother's place, and after going back home I started doing duty, and  There I explained to my wife that she should stay here and show her son to a good doctor, and keep informing me as it happens,

 After that I came here and joined the duty again, and here my uncle was troubling me to return my truck, and my problem also increased a lot, that I have to pay so much loan and in maintenance of the truck.  I also have to spend and pay for my house, along with that I could not give full installment of Rs 24500 to uncle every month,


 but I used to give him Rs 10000 every month, so understand 1000 rupees to my uncle too.  I had to pay, and on the other hand I had to send money for the treatment of my son, thinking of all this, I had gone mad in tension, I could not understand how I would be able to withdraw so much money from this truck, that's all I  I used to think, what will happen to my life, still I did not lose courage, and whatever I was doing, 


I used to maintain, and give money to everyone every month by doing more or less, just in the hope that one day this  The truck will be mine, I will convince my uncle and have to agree, that's all I was thinking and working like crazy, that suddenly a big accident happens in my house with my father, and  That  By coincidence, I had come home from Delhi with a truck, and due to some work, I stayed at home, I thought that in the morning I would go with the truck, but that night my father did not come home.  , That too till late night, when it was long night and still my father did not come home, then I asked my mother, mother, father has not come home yet, what is the matter, has he gone somewhere?  I will tell what my mother gave me in part 21,,,,,

          















Post a Comment

और नया पुराने