वास्तविक कहानी।
उधर मेरे ससुराल में मेरे बेटे का इलाज चलता रहा।और इधर मेरे घर मे मेरी माँ और मेरी छोटी बहन और एक भाई रहते थे, मैं और मेरा छोटा भाई जिसे मैंने ड्राइविंग सिखाया था, वो और दोनों ड्यूटी करने लगा।अब मेरी माँ की एक ही चाहत थी के जैसे भी हो, मेरी एक बेटी है उसको तुम दोनों भाई मिलकर और पैसे जमा करके मेरी बेटी की शादी कर दो।
लेकिन हमलोग दोनों भाई भी क्या कर सकते थे।हमलोग दोनों एक ड्राइवर थे।इसलिए ज़्यादा पैसे नही कमा पाते थे।जहां तक मेरे पैसे का सवाल है तो मेरे पैसे मेरे बेटे के इलाज में और कुछ पैसे अपनी को घर खर्च के लिए मुझे देने पड़ते थे।इस तरह से मेरे सभी पैसे मारे परीवार में ही खर्च हो जाते थे।
और मेरा छोटा भाई जो पैसे कमाता था वो पैसे मेरी माँ को घर खर्च के लिए देता था।जो भी पैसे बचते थे वो सब घर खर्च और डॉक्टर के इलाज में खर्च हो जाते थे।और इसके कारण पैसे बैलेंस नही हो पा रहे थे।जिससे मेरी बहन की शादी हो पाती।
इसी तरह से कई महीने बीत गए पर मेरी बहन की शादी के लिए पैसे जमा नही हो पाया। एक दिन मेरी माँ अपने देवर के पास गई। वही देवर मेरे कोलकाता वाले चाचा जिसने मेरे पापा की हत्या करवाया था।और मेरे हाथों से ट्रक छीन लिया था।
मैंने मेरी माँ को बहुत बार मना किया।
माँ आप मत जाओ चाचा के पास, उनके पास जाने से कोई फायदा नही होगा आप को।वो आपकी कोई मदद नही करेंगे।वो बहुत बड़े झुटे और बईमान आदमी हैं।लेकिन मेरी बात का मेरी माँ पर कोई असर नही हुआ, और जा पहुंची मेरी माँ कोलकाता अपने देवर यानी मेरे चाचा के पास।
ये सोचकर के मैंने अपने देवर को पोसा है और बड़ा किया है।इसलिए वो आज मेरी बेटी की शादी करने में ज़रूर मेरी मदद करेगा।मेरी माँ को मेरे चाचा पर बहुत भरोसा था।
एक तरफ मेरी भोली मां को थोड़ा भी यकीन और विस्वास नही था के उस चाचा ने मेरे पापा की हत्या करवादी। और मेरी माँ को ये पता नहीं था के वो मेरे घर की कभी भी किसी तरह की भी मदद नहीं करेगा। और ये सब सिर्फ मुझे पता था।
के उसी ने मेरे पापा की हत्या करवाया था।लेकिन मैं खामोश था।वो इसलिए के पुलिस और गुंडे की धमकी दिया था मुझे।
वो सब आपस मे मिले हुए थे।और वो लोग के सामने बहुत कमजोर और लाचार था।मैं मेरे चाचा के खिलाफ कुछ नही कर सकता था।
लेकिन फिर भी मेरी मां को मेरे चाचा पर पूरा भरोसा था के वो मुझे निराश नही करेगा।यही सब सोच कर मेरी माँ मेरे चाचा के पास मदद के लिए चली गई।और वहां जाकर मेरे चाचा से मेरी माँ ने कहा के मेरी एक बेटी की शादी करनी है।इसलिए मैं तुम्हारे पास मदद के लिए आई हूँ।मुझे कुछ पैसे से मेरी मदद करदो।जिससे मैं अपनी बेटी की शादी करदूँ।
मेरी माँ की ये सब बातें सुन कर मेरे चाचा ने मेरी माँ को झूठा दिलासा देते हुए कहा के।
भाभी आप को थोड़ा भी चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।वो अब आपकी बेटी नहीं वो मेरी बेटी है। आप आराम से घर जाईये और उसके लिए उसका रिश्ता सेट किजये।
और आप पैसे की चिंता मत किजये वो मैं आपको पूरा शादी का खर्च मैं उठाऊंगा।। अब आगे पार्ट 29 में।।।
Real story
Translate in to english
real story.
On the other hand, my son's treatment continued in my in-laws' house. And here in my house lived my mother and my younger sister and a brother, me and my younger brother, whom I taught driving, started doing both other duties. Now my mother's The only wish was that I have a daughter, you two brothers together and deposit money, marry my daughter.
But what both of us brothers could do. We were both drivers. So we could not earn much money. As far as my money is concerned, I have to give some money for my son's treatment and some money for my household expenses. In this way all my money used to be spent in my family.
And the money that my younger brother used to earn, he used to give money to my mother for household expenses. All the money that was left was spent on household expenses and doctor's treatment. And due to this, the money was not being able to balance. So that my sister could get married.
In this way many months passed but money could not be deposited for my sister's wedding. One day my mother went to her brother-in-law. The same brother-in-law, my Kolkata uncle, who got my father killed. And snatched the truck from my hands.
I refused my mother many times.
Mother you don't go to uncle, going to him will not help you. He will not help you. He is a very big liar and dishonest man. But my words did not affect my mother, and reached My mother Kolkata with her brother-in-law i.e. my uncle.
Thinking that I have raised and raised my brother-in-law. So he will definitely help me in getting my daughter married today. My mother had great faith in my uncle.
On the one hand, my naive mother did not have the slightest faith and belief that that uncle killed my father. And my mother did not know that she would never help my house in any way. And all this only I knew.
It was he who got my father killed. But I was silent. That's because he had threatened the police and the goons.
They were all mixed together. And he was very weak and helpless in front of the people. I could not do anything against my uncle.
But still my mother had full faith in my uncle that he would not let me down. Thinking all this, my mother went to my uncle for help. And going there my mother told my uncle that I had a daughter. Have to get married. That's why I have come to you for help. Help me with some money. So that I can marry my daughter.
After hearing all these things of my mother, my uncle said, giving false comfort to my mother.
Sister-in-law, you don't have to worry a bit. She is not your daughter anymore, she is my daughter. You go home comfortably and set up his relationship for her.
And you don't worry about money, I will bear you the entire wedding expenses. Now in the next part 29...
?
एक टिप्पणी भेजें