एक घर जिसमे सभी लोग बड़े प्यार से रहते थे।
ये एक रियल कहानी है। और ये कहानी किसीऔर की नही ये मेरी खुद की पूरी लाइफ स्टोरी है। जिसमे इतना उतार चढ़ाओ है।या फिर ये बहुत मोटिवेटेड कहानी है,और इस कहानी में मैन रोल मेरा मानना है के जो सबके लिए अच्छा करता है,आगे चल कर उसका भी कुछ अच्छा होता है। मेरा कहने का मतलब है के मैंने कभी किसी का बुरा नहीं किया। मैंने तो हमेशा अपने स्वार्थ और अपने छोटे छोटे अरमान को भी मारकर और उसकी कुर्बानी देकर मैंने आज तक सिर्फ सबका भला ही किया हूँ। लेकिन मेरा नसीब आज सोया हुआ है। या ये कहिये के कहीं खो गया है। मुझे कोई भी काम में सफलता क्यों नही मिल रही है।
आज मेरी ये हालत हो गई है के मैं ठीक तरह से किसी अपने से नज़र नही मिला पा रहा हूँ।बस मुझे आप लोगों से ये अपील है के मेरी पूरी कहानी को रीड करें और मेरा फैसला करें के मुझसे कहाँ पर और क्या गलती हुई है ।अगर आपलोग को समझ मे आये के मेरी कोई या कहीं पर भी कोई गलती नही है तो मुझे अपने दुआ में बस याद करना।के मैं अपने मकसद में कामयाब रहूं।और कोई ऐसा काम हो जाए। ताके मैं अपना घर बनालूँ। आज मैं और मेरे बच्चे बेघर हैं।बस आपलोग दुआ में याद रखना। चलिए अब कहानी शुरू करता हूँ।
ये कहानी मैं अपने दादा जी के ज़माने से शुरू करता हूँ।उस वक्त मैं तो इस दुनिया मे नही आया था।ये सब एक दिन मुझे मेरी दादी ने बताया था। एक छोटा सा घर था टूटा हुआ।
उस घर मे टोटल पांच भाई पांच बहने और दादा दादी और माँ पिता जीरहते थे।मेरे दादा जी के पास कोई काम नही था इस लिए वो एक पेड़ का रस बेचते और उसी से अपना और अपने परिवार का खर्च चलाते थे।वो पेड़ का नाम ताड़ का पेड़ था।उस रस को ताड़ी भी कह सकते है।उस वक्त मेरे भाई बहन कोई नही आया था इस दुनिया मे।ये मेरी दादी ने मुझे कहा था।
मेरे दादा के पांच सिर्फ बेटे ही थे बेटी एक भी नही।पहला बेटा मतलब मेरे बड़े चाचा वो किसी बीमारी के कारण डेथ कर गए।दूसरे चाचा यानी मेरे फादर से बड़े वाले।वो लगभग पंद्रह साल के थे वो अपने फादर यानी मेरे दादा के काम हाथ बटाते थे।
एक दी मेरे चाचा से कोई मामूली सी गलती हो गई और उस गलती से मेरे दादा जी का रस के कारोबार का थोड़ा नुकसान हो गया इस लिए मेरे दादा ने मेरे चाचा को एक पेड में बांध दिया और उन्हें जान से मार दिया इसकी वजह से वो चाचा भी डेथ कर गए।।उसके बाद मेरे फादर को मिलाकर तीन भाई बचे।।बहुत अजीबो गरीब कहानी है दोस्तो।इससे आगे ki कहानी पार्ट 2 में।।
Translate in to english
A house in which all people live with great love,
This is a real story. And this story is not someone else's, it is my own whole life story. In which there is so much ups and downs. Or it is a very motivated story, and the man role in this story, I believe, that one who does good for everyone, also has some good in the future. I mean to say that I have never done bad to anyone.
I have always done good for everyone till today by killing and sacrificing my selfishness and even my smallest desires. But today my luck is asleep. Or say that it is lost somewhere. Why am I not getting success in any work?
Today I have got this condition that I am not able to see myself properly. I just appeal to you guys to read my whole story and decide where and what mistake I have done. . If you guys understand that I have no fault anywhere or anywhere, then just remember me in your prayers. May I be successful in my purpose. And some such work may happen. So that I can build my house.
I start this story from the time of my grandfather. At that time I had not come to this world. All this was told to me one day by my grandmother. A small house was broken.
Total five brothers, five sisters and grandparents and mother and father lived in that house. My grandfather did not have any work, so he used to sell the juice of a tree and from that for himself.
Used to run the expenses of his family. The name of that tree was palm tree. That juice can also be called toddy. At that time no one of my siblings came to this world. This is what my grandmother told me. My grandfather had five There were only sons, not even one daughter. First son means my elder uncle, he died due to some disease. Second uncle means the one who is older than my father. He was about fifteen years old,
he used to help his father i.e. my grandfather. One day, my uncle made a minor mistake and because of that mistake, my grandfather's juice business was damaged a little, so my grandfather tied my uncle to a tree and killed him because of this That uncle also died.. After that there were three brothers including my father.. Very strange story friends. Part 2 in
Hiii
जवाब देंहटाएंPuri kahani likhye
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें