REAL STORY OF LIFE

Real life story part (2) जीवन की कहानी पार्ट(2)

 उस के चार या पांच साल के बाद दादा जी को दम्मा यानी टीबी की बीमारी हो गयी।और उसी के कारण खासी बहुत ज़्यादा होने के वजह से एक दिन दादा जी डेथ कर गए।दरअसल मेरे दादा जी के पास थोड़ी बहुत ज़मीन थी वो उनके इलाज के लिए बिक गई थी।ये लगभग 45 से 50 साल पहले की बात है।

उसके बाद मेरे पिता जी का समय शुरू हुआ।जब दादा जी का देहांत हुआ था तब मेरे पिता जी उम्र लगभग 13 वर्ष थी।और घर मे सब से बड़े और गार्डियन के रूप में मेरे पिता जी ही थे ।और मेरा घर भी बहुत छोटी सी जगह में बना हुआ था।

लगभग1.5 डिसमिल।वो भी मिट्टी का मकान चारों तरफ से गिर चुका था।उसके बाद मेरे पिता जी अपनी माँ यानी मेरी दादीऔर दो छोटे भाई यानी मेरे चाचा को लेकर शहर आगये।उस शहर का नाम था मारा फरी जो आज चास बोकारो स्टील के नाम से मशहूर है।

वहां मेरे पिता जी ने रात और दिन काम करके अपने दो छोटे भाई यानी मेरे चाचा को और अपनी माँ यानी मेरी दादी का भी खर्च सम्हाला।और दोनों छोटे छोटे भाई को पढ़ाया लिखाया बड़ा किया।उसके बाद अपने छोटे भाई को कोलकाता के स्कूल में एडमिशन करवाया।

वो वही रहकर पढ़ाई करने लगे।और एक चाचा यही मेरे पिता जी के साथ काम करने लगे।उसके बाद मेरे पिता जी पिता जी वहां काम छोड़कर ट्रक में हेल्फर का काम करने लगे और उन्होंने गाड़ी चलाना सीखा और ड्राइवर बन गए।उधर मेरे छोटे चाचा जिनका कोलकाता में एडमिशन हुआ था उनका भी पूरा पढ़ाई का खर्च भी मेरे पिता जी को भेजना पड़ता था।

उसके बाद मेरे पिता जी की उम्र लगभग 22 साल की होगी तभी उनकी शादी हो गई।जैसे ही शादी को कुछ दिन ही हुए होंगे तभी मेरे चाचा जो मेरे छोटे चाचा से बड़े वाले उनके पैर पर लगभग एक टन यानी1 1000 किलो का लोहा गिर गया।और उनका पैर टूटना तो दूर की बात पूरा हड्डी चूर हो गयी।

उस वक्त ऐसा मानो मेरे पिता जी के परिवार पर जैसे मुसीबतों का पहाड़ टूट गया हो। उस वक्त मेरे पिता जी कर्ज़ लेकर और दिन रात कड़ी मेहनत कर पैसे इकट्ठा कर के अपने भाई यानी मेरे चाचा का इलाज करवाया और उनका पैर पूरी तरह ठीक हो गया इसमे मेरी माँ रात और दिन मेरे चाचा को टूटे हुऐ पैर में तेल लगाकर ठीक किया।इससे आगे की कहानी पार्ट 3 में।।।



            


                Real story

    Translate in to english


After four or five years of that, Grandfather got Damma i.e. TB disease. And due to that, one day Dada Ji died due to being too much. Actually my Grandfather had a little land that he owned.  It was sold for treatment. This is about 45 to 50 years ago. After that the time of my father started. When grandfather died, my father was about 13 years old. And the oldest in the house  My father was there as elder and guardian. And my house was also built in a very small space. About 1.5 deciml. That too mud house had collapsed from all sides. After that my father was his mother i.e.  My grandmother and two younger brothers i.e. my uncle came to the city. The name of that city was Mara Fari which is today known as Chas Bokaro Steel. There my father worked night and day to help his two younger brothers i.e. my uncle and  He also took care of the expenses of his mother i.e. my grandmother. And both the younger brothers were educated and brought up. After that, their younger brother got admission in the school in Kolkata. He stayed there and started studying. And an uncle with my father.  started working.  My father left work there and started working as a truck helper and he learned to drive and became a driver. On the other hand, my younger uncle who was admitted in Kolkata also had to send his entire education expenses to my father.  After that my father's age would be about 22 years old, then he got married. As soon as it was only a few days after the marriage, then my uncle, who is older than my younger uncle, fell on his feet about one ton i.e. 1 1000 kg of iron.  .And breaking his leg was a far cry from the whole bone. At that time it was as if a mountain of troubles had broken on my father's family.  At that time my father got the treatment of his brother i.e. my uncle after taking a loan and collecting money by working hard day and night and his leg was completely cured, in this my mother cured my uncle night and day by applying oil to the broken leg.  .The next story in part 3...







 











2 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने