उसके बाद मैंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी मेरे घर की माली हालात बहुत खराब हो गए थे और जो truk मेरे चाचा ने दिया मेरे फ़ादर को वो truck भी बहुत पुराना लगभग पांच साल का हो गया था मैं पढ़ाई छोड़ कर हल्दिया चला गया हल्दिया इंडिया के बंगाल स्टेट में है वही जाकर मैंने एक आयल टैंकर में हेल्फर की नौकरी करने लगा और मेरे पापा भी वो truck खुद नही चलाते थे।
इस लिए की उनकी उस वक्त उम्र भी ज़्यादा हो गई थी और हमेशा बीमार रहते थे इसलिए उन्होंने truck किसी ड्राइवर को देकर चलवाते थे ट्रक जितना कमाता था उससे ज़्यादा truck मेंटेन में खर्च हो जाता था और कुछ ड्राइवर चुरा लिया करता था इसकी वजह से घर की हालात बहुत खराब हो गए थे पैसों के मामले में।
उधर मेरे चाचा जो कोलकाता में थे वो पूरी तरह से अपने ससुराल वाले कि तरफ हो गए थे।यहां तक के अपनी माँ का खयाल भी नहीं रखते थे मतलब मेरी दादी का मेरी दादी भी यही मेरे फ़ादर के घर मे रहती थी और मेरे फ़ादर ही मेरी दादी का पूरा ख्याल रखते थे कभी मेरी दादी बीमार होने कारण उनको मेरे पापा ही डॉक्टर के पास लेकर जाते थे।
उधर मैं आयल टैंकर में हेल्फर का काम करता था किसी तरह पूरी मेहनत और लगन से सर्वाइव करते करते मैंने ड्राइविंग करना सीखा बहुत मुश्किल हालात में मैन ड्राइविंग सीखा।दोस्तों मैन कहानी तो अब शुरू होगी दोस्तों।मेरी पूरी कहानी ज़रूर पढ़ना मेरे दोस्त मेरे भाई मेरी बहन औऱ उसके बाद आप को बताना है के मेरी गलती क्या है और कहां पर है।
अभी तो मैंने ड्राइविंग सिर्फ सीखा था ओरिजनल लाइसेंस मेरा अभी नही बना था इसलिए कि मैं उसवक्त 18 साल का नही हुआ था एक डुप्लीकेट लाइसेंस बनवाया था मैंने।और मैं इधर उधर भटक रहा था लेकिन कही भी कोई भी आयल टैंकर का ओनर मुझे अपनी आयल टैंकर नही देरहा था ड्राइविंग के लिए।अब मैं क्या करूँ किधर जाऊं कुछ समझ मे नही आरहा था और इधर मेरे घर से बार बार मेरे पापा मेरी मम्मी बोलती थी कि बेटा कुछ काम मिला तुमको।
अगर काम मिला हो तो पैसा भेजो पैसे की बहुत जरूरत है बेटा।और ये सब सुनने के बाद मुझे औऱ टेंशन हो जाता था।ऐसा लगता था कहा से पैसे लाकर मम्मी पापा को दूं।और उसवक्त मेरे सभी भाई बहन पांच भाई और पांच बहन जिसमे एक बहन मुझसे बड़ी थी और वो शादी के बराबर होगयी थी।मेरे पापा का जो ट्रक था वो भी कुछ खास कमा कर नही देता था मेरे पापा को।
इधर मैं तो इधर उधर भटक ही रहा था एक दीन मेरा एक दोस्त मेरे पास आया और उसने मुझसे कहा के मेरे दोस्त के साथ और भी तीन लड़के थे जिन्हें मैं नही पहचानता था तो एक मेरा दोस्त और उसके साथ तीन लड़के और तो इसतरह से हमलोग हो गए पांच लड़के।उनलोगों ने मुझसे कहा कि हमलोग एक पेट्रोल पंप में पेट्रोल पंप के मालिक से पूरी बात कर ली है के एक टैंकर पेट्रोल लाकर उसे देंगे और इसके बदले में वो हमलोगों को दो लाख रुपये देगा।वो पेट्रोल पंप हमलोग जहां थे वहां से लगभग 300 किलोमीटर पर था।
अब सवाल ये खड़ा हुआ के वो एक टैंकर पेट्रोल कहाँ से लाया जाए।लास्ट में हमलोगों में यही फैसला हुआ के किसी पेट्रोल टैंकर के ड्राइवर को थोड़ा बहुत मार कर टैंकर से नीचे उतार देंगे और पेट्रोल टैंकर लेकर वहां पहुंचा देंगे और वहां से जो भी पैसा मिलेगा वो मैं अपने मम्मी पापा को भेजकर उन्हें खुश करदूंगा।
बस फिर क्या था हमलोग बीच जंगल मे पेट्रोल टैंकर का वेट करने लगे इंतेज़ार करते रहे।कुछ देर क्या चार पांच घंटे के बाद वो पेट्रोल टैंकर आया तो हमलोग ने उसे रोकने के लिए कहा इशारा किया के हमे आगे जाना है। तो उस पेट्रोल टैंकर ड्राइवर नेटैंकर रोक दिया फिर क्या था हमलोग पांचो दोस्त में कोई भी हिम्मत नही कररहा था के इससे पेट्रोल टैंकर छीने ।फिर किसी तरह मेरे एक दोस्त ने कहा के ड्राइवर साहब यही पर टैंकर रोक लीजये उसने रोकलिया।और हमलोग पाँचों दोस्त मिलकर ड्राइवर को नीचे धक्का देदिया।
और वो ड्राइवर नीचे गिर गया फिर वो ज़ोर ज़ोर से चिल्लाने लगा चोर चोर।वहा पर थोड़ी दूर में एक विलेज था मतलब एक बस्ती थी वहां तक उस ड्राइवर की आवाज़ पहुच गई और थोड़ी ही देर में बहुत सारे आदमी इकट्ठा हो गए और रात होगयीथी पूरा अंधेरा था कोई किसी को दिख नही रहा था इतने में हमलोग वहां से भाग गए मेरे सभी दोस्त दूसरी तरफ भागे और मैं दूसरी तरफ वही थोड़ी दूर पर एक झाड़ में मैं छुप गया और मेरे जितने भी दोस्त थे वो लगता है और आगे भागे और मैंने ये सब गलत काम कभी किया नही था और मेरे दोस्त लोग का पता नही उनलोगों ने कभी ऐसा काम किया हो इसलिए के उस दिन के बाद उनलोगों से आजतक कभी मेरी मुलाकात नही हुई है।
हाँ तो मैं करीब के एक झाड़ में छुप गया और वहां पर बहुत सारे लोग आगये। और सभी के पास बड़ी बड़ी लाइट थी। और हमलोगों को ढूंढ रहे थे। अचानक एक लाइट मेरी तरफ पड़ी और फिर उनलोगों ने मुझे पकड़ लिया और फिर क्या था।
मुझे मार पड़ने लगी और पब्लिक की मार तो आप जानते ही होंगे सभी लोग लगभग 300 लोग अपना सारा गुस्सा मेरे पे उतारने लगे लगभग मुझे 15 मिनट मार पड़ने के बाद वहां पर पुलिस आगयी। मेरी किस्मत थी मेरे साथ और मैं पब्लिक के बीच से निकल गया। पुलिस ने मुझे अपने साथ लाकर हवालात में बंद कर दिया मुझे दो दिन हवालात में रक्खा गया और तीसरा दिन मुझे मेरी उम्र कम होने के कारण छोड़ दिया गया।मुझे छोड़ने के लिए मेरे चाचा को आना पड़ा और उन्हों ने ही मुझे छुड़ाया।और मैं वहां से फिर अपने घर आगया।।अब आगे की कहानी पार्ट(6)मे
Real story
Translate in to english
After that I left my studies, the financial condition of my house had become very bad and the truck which my uncle gave to my father, that truck was also very old, almost five years old, I left my studies and went to Haldia, Bengal of Haldia India.
Going to the same state, I started working as a helfer in an oil tanker, and my father also did not drive that truck himself, because he was too old at that time and was always sick, so he gave the truck to a driver.
The truck used to spend more in maintenance than what the truck earned and some drivers used to steal it, due to which the condition of the house became very bad in terms of money, on the other hand my uncle who was in Kolkata was completely his in-laws. That side they did not even take care of their mother,
that means my grandmother's my grandmother also used to live in my father's house and my father used to take full care of my grandmother, sometimes my grandmother was ill. Papa used to take me to the doctor. On the other hand, I used to work as a helper in the oil tanker, somehow with all the hard work and dedication. I learned to drive while surviving, learned man driving in very difficult conditions. Friends, man story will start now friends.
Must read my full story my friend my brother my sister and after that you have to tell what is my mistake and where I had just learned driving. I had not made my original license yet, because I was not 18 years old at that time, I had got a duplicate license.
And I was wandering here and there but any oil tanker owner can tell me. I was not waiting for my oil tanker for driving. Now what should I do, where should I go, I was not understanding anything and here again and again my father used to say from my house that my son got some work, if you got work, then send money for money.
There is a lot of need son. And after hearing all this, I used to get more tension. It seemed that where should I bring money and give it to my father. And at that time all my siblings are five brothers and five sisters in which one sister was older than me and that marriage My father's truck did not earn anything special to my father. Here I was wandering here and there. Deen, a friend of mine came to me and he told me that there were three other boys with my friend whom I did not recognize, then one my friend and three boys with him and in this way we became five boys. They told me that We have done a complete talk with the owner of the petrol pump in a petrol pump that a tanker will bring petrol and give it to us and in return he will give us two lakh rupees.
That petrol pump was about 300 kms from where we were. Now the question It stood that from where should a tanker petrol be brought. In the last, it was decided among us that after hitting the driver of a petrol tanker a little bit, we will take him down from the tanker and take the petrol tanker and take him there and whatever money will be received I will send it to my parents and make them happy, what was it then we started waiting for the petrol tanker in the middle of the forest. After some time,
after four to five hours that petrol tanker came, we asked him to stop. If we have to go ahead, then that petrol tanker driver stopped the netanker, then what was there among us five friends?
I was not even daring to snatch the petrol tanker from it. Then somehow a friend of mine said that the driver, sir, stop the tanker here, he stopped it. And together we five friends pushed the driver down and that driver fell down, then he loudly The thief started shouting from the thief. There was a village in a short distance, which means there was a settlement, till there the voice of that driver reached and in a short time many people gathered and the night was completely dark, no one could see anyone In this we ran away from there, all my friends ran to the other side and I hid in a tree on the other side at a distance and all my friends seemed to have run ahead and I had never done all these wrong things and My friends do not know whether they have ever done such a thing, because after that day I have never met them, so I hid in a nearby tree and many people came there and everyone got big.
There was a big light and we were looking for us, suddenly a light fell on my side and then they caught me and then what was I started hitting and the pub You must have known that all the people, about 300 people, started taking out all their anger on me,
after killing me for about 15 minutes, the police came there, my luck was with me and I left the public, the police took me with them. I was put in lock-up for two days and on the third day I was released because of my young age. My uncle had to come to drop me and he only rescued me. And I came back to my house from there. Now in the next part (6)

एक टिप्पणी भेजें