REAL STORY OF LIFE

Real life story part(3)रियल कहानी पार्ट(3)

उसके कुछ दिनों के बाद ही मेरे चाचा का पैर पूरी तरह से ठीक हो गया।उसके कुछ सालों बाद मेरे कोलकाता वाले चाचा की पढ़ाई पूरी हुई उसके बाद उन्होंने अपना एक बिज़नेस शुरू किया।वो धंधा था वाच मतलब घड़ी वाला ये लगभग 1983 की बात है उस दौर में मार्किट में हैंड घड़ी की मांग बहुत ज़्यादा थी।मेरे चाचा दो चार पीस घड़ी खरीद कर बेचते थे।

मेरे चाचा घर घर जाकर घड़ी बेचते थे।कुछ सालों तक यही सिलसिला चलता रहा और उसके बाद मेरे चाचा के पास कुछ बैलेंस हो गया तो उन्होंने कोलकाता के फैंसी मार्किट में एक छोटी सी दुकान खरीद ली।और उसी में अपना माल रखकर बेचने लगे।इसी काम के बीच मे मेरे चाचा को अगर पैसे की ज़रूरत होती तो मेरे पापा उनको पैसे अपने पास से भेजते रहते थे।

मेरे चाचा को कोलकाता में उस वक्त रहने के लिए कोई जगह नही थी इसलिए उन्होंने एक घर मे जाकर उस घर के मालिक से बात की तो उस घर के मालिक ने उन्हें रहने के लिए उस घर मे जगह दे दिया।और मेरे चाचा उस घर मे रहने लगे और इधर घड़ी का धंधा भी बहुत अच्छा चलने लगा इसी बीच उस घर मे रहने वाली एक लड़की जो  उस घर के मालिक की लड़की थी उसी लड़की में और मेरे चाचा में प्रेम हो गया और मेरे चाचा ने उस लड़की के पूरे घरवाले की मर्ज़ी से उस लड़की से शादी करली।

उस लड़की के परिवार में टोटल सात सदस्य थे उनमें दो माता पिता और तीन बहन जिसमे मेरी चाची बहन में सबसे बड़ी थी और दो भाई थे एक मेरी चाची से बड़े थे और एक सभी बहन से छोटे।और फिर मेरे चाचा का धंधा और बढ़ने लगा इसी बीच उन्होंने फिर से बॅलन्स किया और कोलकाता के कैमक स्ट्रीट में एक दुकान खरीद ली और फिर इनका धंधा डबल होगया और अपने बड़े साले को दुकान का मैनेजर बना दिया।अब आइये इधर मेरे पापा की तरफ तो इधर मेरे फादर और मेरे चाचा जिनका पैर टूटा था वो दोनों इधर ड्राइविंग करते थे और अपने परिवार की देख भाल करते थे उस परिवार में उस वक्त मैं भी शामिल होगया था।

हालात कुछ ठीक नही चलरहा था मेरे फादर के परिवार का।मेरे कोलकाता वाले चाचा ने मेरे बड़े भाई जो मेरे से चार साल के बड़े थे उन्होंने मेरे बड़े भाई को अपने पास बुलाया और अपनी दुकान में नौकरी देदी।मेरे बड़े भाई दिन में दुकान की साफ सफाई करते थे और जब घर मे रहते थे घर की नौकरी करते थे मतलब मेरे चाचा के बच्चे को स्कूल लेकर जाना फिर वापस घर लेकर आना और भी घर का जितना काम होता है वो सभी मेरे भाई को ही करना पड़ता था सुबह पांच बजे उठते थे और रात के बारह बजे सोते थे।

एक दिन मेरे चाचा मेरे फादर को अपने पास बुलाया और आफर दिया के मैं नई गाड़ी खरीदता हु आप दोनों भाई इसे चलवाये और जो भी महीने का इन्स्टालमेन्ट होगा वो डिज्येगा फिर क्या था मेरे चाचा ने इन्स्टालमेन्ट में दो बड़ी गाड़ी ट्रक लेकर दोनों को दिया।और इन्स्टालमेन्ट हर महीने देने की बात हो गई कुछ महीनों तक सब कुछ अच्छा चलता रहा।मेरे पापा हर महीने कोलकाता जाते थे और इंस्टालमेंट का पैसा वहां देकर आजाते थे इसी बीच मे अपने बड़े बेटे यानी मेरे बड़े भाई से भी मिल लिया करते थे ।

सब बढ़िया चलरहा था लगभग एक साल किस्ती अपडेट जाने के बाद मेरे चाचा का टाटा एजेंसीय में गुड विल बनगया।तो टाटा कंपनी के मॅनेजर मेरे चाचा को आफर देने लगे के आपका रेपोटेशन कंपनी में बहुत गुड हो गया है तो दो गाड़ी और लीजये फिर क्या था टाटा मोटर्स के कहने पर उन्होंने दो गाड़ी(truck)और निकाल कर मेरे चाचा और मेरे फादर को दिया।अब दोनों के पास दो दो गाड़ी हो गई।और सब से बड़ी बात वो चारो गाड़ी मेरे चाचा के नाम से ही थी।अब आगे की कहानी पार्ट 4 में अब कहानी में ।।



                    Real story

                 Translate in to english

After a few days, my uncle's leg was completely cured. After a few years, my Kolkata uncle completed his studies, after that he started his own business. That business was the watch, it was about 1983.  There was a lot of demand for hand watches in the market at that time. My uncle used to buy and sell two or four piece watches. My uncle used to sell watches from house to house. This process continued for a few years and after that my uncle had some balance.  When it was done, he bought a small shop in the fancy market of Kolkata. And started selling his goods in it. In the middle of this work, if my uncle needed money, my father used to send him money from him.  My uncle had no place to live in Kolkata at that time, so he went to a house and talked to the owner of that house, then the owner of that house gave him a place to live in that house. And my uncle was in that house.  Started living here and the clock business also started running very well, meanwhile a girl living in that house, who was the girl of the owner of that house, fell in love with my uncle and my uncle.  Uncle married that girl with the consent of her entire family. There were total seven members in that girl's family, two parents and three sisters in which my aunt was the eldest of the sister and two brothers were older than my aunt.  And one younger than all the sisters. And then my uncle's business started to grow and in the meantime he did the balance again and bought a shop in Camac Street of Kolkata and then his business doubled and made his elder brother-in-law the manager of the shop.  Now come here to my father, here my father and my uncle whose leg was broken, both of them used to drive here and take care of their family, I had also joined that family at that time. Things were not going well for me.  Father's family. My Kolkata uncle called my elder brother who was four years older than me and gave him a job in his shop. My elder brother used to clean the shop during the day and when the house  I used to work at home, which meant taking my uncle's child to school, then bringing it back home and all the household chores were to be done by my brother.  He used to get up at five in the morning and sleep at twelve in the night.

 One day my uncle called my father to him and offered me that I buy a new car, both of you brothers should get it run and whatever month will be the installation, it will be the design, then what was my uncle took two big trucks in the installation and gave it to both of them.  And it was a matter of giving the installation every month, everything went well for a few months. My father used to go to Kolkata every month and used to come there by paying the installation money.  It was going well for about a year, after getting the installment update, my uncle's got a good will in Tata Agency. So the manager of the Tata company started offering to my uncle that your reputation has become very good in the company, so take two cars and what was then  At the behest of Tata Motors, he took out two more trucks and gave them to my uncle and my father. Now both of them have two cars. And the biggest thing was that all four cars were in the name of my uncle. Now onwards.  Now in the story of the story in part 4.



Post a Comment

और नया पुराने