ऐसा मेरे ही साथ क्यों हुआ और हमेशा हुआ और आज तक होता आरहा है, अगर आप कीसी के पास इसका कोई जवाब हो तो मुझे ज़रूर ईमेल या कमेंट में बताना दोस्तों,
जब मैं उस लड़के के कहने पर जी टी रोड पर पहुंचा तो मैन रोड से थोड़ी दूर यानी खेत की तरफ वो लड़का मुझे अपने साथ लेकर गया, और जब मैं वहां जाकर देखता हूँ तो मेरे तो जैसे होश ही उड़ गए हों, वहाँ पर मैंने देखा के मेरे पापा की डेथ बॉडी किसी खेत मे पड़ी हुई थी,
फिर मैंने उन्हें ऐसी हालत में देखकर ज़ोर ज़ोर से रोने लगा और पागलों की तरह वहां पर जितने भो लोग थे,सभी की तरफ ऐसे दौड़ने भागने लगा जैसे उनलोगों को मैं जान से मार डालूंगा, और उसके बाद ज़ोर से पापा पापा कहके रोने लगा, फिर वही के लोकल लोग और वही लड़का jisne मुझे फ़ोन किया था उसी ने मुझे संभालते हुए फिर अछि तरह से मुझे खड़ा किया, फिर मैं थोड़ी देर बाद कुछ होश में आया, और फिर मैं इधर उधर सभी आदमी को घूरने लगा और सोचने लगा के किसी ने मेरे पापा की हत्या की है,
लेकिन मैं किस पर शक करता, मेरे पापा को उस पूरे इलाके में बड़े भाई के नाम से लोग जानते थे सभी लोग मेरे पापा की बहुत इज़्ज़त करते थे ,वो इसलिए के मेरे पापा ने अपनी पूरी लाइफ में किसी के साथ कोई झगड़ा या किसी से कोई दुश्मनी नही की थी, मेरे पापा ने हमेशा सभी से प्रेम किया, किसी के बारे में कभी भी कोई बुरा नही सोचा, और नाही किसी के साथ कभी कुछ बुरा किया,
वैसे भी मेरे पापा की डेथ बोडी के पास जितने भी लोग खड़े हुए थे, वो सभी लोग मेरे पापा को अछि तरह से जानते थे, aur वो लोग भी यही आपस मे सोच विचार और बात कर रहे थे के ये तो रियल में बड़े भाई के साथ बहुत बुरा हुआ, लेकिन इनकी हत्या कोन करेगा और क्यूँ करेगा, और इस गरीब आदमी की हत्या करके किसे क्या लाभ होगा,इतने में धीरे धीरे बहुत लोग लगभग हज़ारों की तादाद में वहां पर जमा हो गए,और इतने में वहाँ पर पुलिस भी आगई, सब से बड़ी बात ये है के मेरे पापा की डेथ बॉडी के पास 1 स्टील का ग्लास रखा हुआ था, और प्लास्टिक भी वहां पर गिरी हुई थी, और ये दोनों चीजें इशारा कर रही थी, आत्महत्या की तरफ,
लेकिन यहां पर ये सवाल आरहा था के ये आत्महत्या क्यों करेंगे, घर मे कोई ऐसी बात नही हुई थी, और नही मेरे पापा घर मे किसी से गुस्सा थे, अब वहाँ पर पुलिस थी, और मुझसे बार बार पूछ रही थी, के अगर आपको किसी पर शक है तो उसके ऊपर एफ आई आर कर सकते हैं, अब वहाँ पर मैं पुलिस से क्या बोलूं, मुझे कुछ समझ मे नही आरहा था, वैसे मुझे पूरा यकीन था के मेरे पापा कभी आत्महत्या कर ही नही सकते, लेकिन वहां पर जितने भी लोग थे, वो सभी लोग जानते थे के ये लोग की माली हालत बहुत कमजोर है, हो सकता घर की परेशानी की वजह से ये बड़े भाई ने आत्महत्या कर ली होगी, ये बात वहाँ पर आए हुए सभी लोगों ने पुलिस को कही,अब वहाँ पर पुलिस को पब्लिक सर्टिफिकेट मिल गया के ये भाई साहब बहुत शरीफ आदमी थे, और इनका यहां पूरे इलाके में किसी से कोई दुश्मनी नही थी, तो फिर इनकी कोई हत्या क्यों करेगा, और इसी तरह से पुलिस ने नही आत्महत्या का ही रजिस्टर मेंटेन किया और उसके बाद मेरे पापा की डेथ बॉडी को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया,अब आप ही लोग बोलिये दोस्तों के मेरे पापा ने आत्महत्या की थी या फिर
उनकी हत्या की गई थी,अब आगे पार्ट 22 में ।।
Real story
Translate in to english
Why did this happen to me and it always happened and is happening till date, if you have any answer for this, then definitely tell me in email or comment friends,
When I reached GT Road at the behest of that boy, that boy took me with him towards the farm, a little away from the main road, and when I go there and see, I have lost my senses there. I saw that my father's death body was lying in some field, then I started crying loudly after seeing him in such a condition and all the people there like crazy, everyone started running like I killed them.
I will put it, and after that loudly Papa started crying, then the same local people and the same boy jisne had called me, he took care of me and then stood me up well, then I came to my senses after a while, and Then I started staring at all the men here and there and started thinking that someone has killed my father,
But who would I have doubted, people knew my father by the name of elder brother in that whole area, all the people respected my father very much, that is because my father had any quarrel with anyone or anyone in his whole life. There was no enmity, my father always loved everyone, never thought anything bad about anyone, and never did anything bad to anyone, anyway,
all the people standing near my father's death body Well, all those people knew my father very well, and those people were also thinking and talking among themselves that it was really bad with elder brother, but who would kill him and why, And what would be the benefit of killing this poor man,
so slowly many people gathered there in the number of thousands, and then the police also came there, the biggest thing is that my father's death body A steel glass was kept near him, and plastic had also fallen there, and both these things were pointing towards suicide, but here the question was, why would he commit suicide, there was no such thing in the house.
It did not happen, and my father was angry with someone in the house, now the police was there, and was asking me again and again, that if you have any doubts, then you can file an FIR against him, now I am over there.
What to say to the police, I did not understand anything, although I was absolutely sure that my father could never commit suicide, but all the people there, they all knew that the financial condition of these people is very weak. , Maybe this elder brother must have committed suicide because of the troubles of the house,
all the people who came there told this to the police, now there the police got a public certificate that this brother was a very decent man, and He did not have any enmity with anyone in the whole area, then why would anyone kill him, and in the same way, the police did not maintain the register of suicide and after that sent my father's death body for postmortem, now you Only people say friends, did my father commit suicide or else?
He was murdered, now in the next part 22.
एक टिप्पणी भेजें