REAL STORY OF LIFE

Real story of life part(23)जीवन की वास्तविक कहानी पार्ट(23)

           गौर करने वाली बात

गौर करने वाली बात और ध्यान से सोचने वाली बात ये है दोस्तों के जब मैं वहां पर पहुंचा जहां पर मेरे पापा की डेथ बॉडी पड़ी थी, वहां पर सुबह के 6 बज रहे थे, और उस वक्त वहां पर ज़्यादा लोग भी इकट्ठा नही हुए थे,उस वक्त वो आदमी भी वहाँ पर पहले से मौजूद था, जो मेरे चाचा का दोस्त था,

 हाँ वही आदमी जो मेरे और मेरे पापा के खिलाफ मेरे चाचा के कान भरा करता था, अब सोचने वाली बात ये है के वो लड़का जिसने मुझे फ़ोन किया था, उस के हिसाब से सबसे पहले मुझे ही मेरे पापा के बारे में खबर मिली थी, और उस आदमी का घर घटना अस्थल से लगभग आधे घंटे की दूरी पर था,यही बात मुझे  समझ नही आरही थी के ये आदमी इस वक्त और इतनी सुबह सुबह यहाँ घटना अस्थल पर पहुचा तो कैसे पहुचा,

मैंने कई दिनों तक और कई लोगों से पूछा के उस आदमी को मेरे पापा के बारे में किसने खबर किया था, लेकिन किसी ने ये नही कहा के मैंने उसे खबर किया था, उसके बाद मुझे पूरा यकीन हो गया के मेरे पापा ने आत्महत्या नही की थी, उनकी हत्या की गई थी और ये काम उस आदमी के सिवा कोई नही कर सकता था, वो इसलिए के मेरे पापा की हत्या से एक वही ऐसा आदमी था जिसे लाभ हो सकता था, वो लाभ ये था के मेरे चाचा को मेरे पापा हमेशा यही समझाया करते थे के उसका साथ छोड़ दे, वो आदमी किसी का अपना नही हो सकता, उस आदमी ने तो अपने माता पिता को भी मार पीट करता है, इसलिए तुम उसका साथ छोड़ दो, और यही सब बातें जो मेरे पापा मेरे चाचा को समझाते थे वो सभी बातें मेरे चाचा उस आदमी को बोल देते थे, के मेरे बड़े भाई तुम्हारे बारे में ऐसा ऐसा बोलते है मुझे तुम्हारे साथ नही रहना चाहिए,जब घटना अस्थल वाले दिन जब पुलिस ने मुझ से पूछा था के तमको किसी पर अगर शक है तो तुम उसके नाम पर केस दर्ज करवा सकते हो, 

तो मैंने उस आदमी का नाम लेना चाहा पर कुछ लोगों ने मुझे कुछ भी कहने या उसका नाम लेने से मना करदिया, वो इसलिए के वो आदमी के साथ पुलिस भी मिली हुई थी, इसलिए सभी लोगों ने मना कर दिया, लोगों ने मुझसे ये कहा के तुम उसका नाम मत लो, नही तो पुलिस तमको और तुम्हारे पूरे परिवार से पूछ ताछ करेगी और बहुत ज़्यादा परेशान करेगी,

सब लोगों ने मुझसे ये भी कहा के तुम ही अब घर के गार्जियन हो, घर मे माँ है, और एक छोटी बहन है और छोटे भाई है अब सभी का ख्याल तमको ही रखना है, यही सब बातें सुन कर मैंने उस आदमी का नाम नही लिया, 

इसकी वजह से वो आदमी आज भी खुले आम घूम रहा है, लेकिन मुझे पूरा यकीन हो गया था के मेरे पापा की हत्या उसी के हाथों हुई है, और उसका मेरे ऊपर ज़ुल्म यहीं तक सीमित नही रहा दोस्तों,और सब से बड़ी बात ये सब वो अपनी मर्ज़ी से नही कर रहा था, ये पूरा कांड का मास्टर माइंड कोई और था, और आदमी मेरे चाचा ही थे जो ये सब मात्र एक ट्रक हासिल करने के लिए करवा रहे थे,,,, अब आगे की कहानी पार्ट 24 में,,,,,,,,


             Real story

   Translate in to english


noteworthy

 The thing to note and think carefully is that friends, when I reached the place where my father's death body was lying, it was 6 o'clock in the morning, and at that time not many people had gathered there.  ,

 at that time that man was already there, who was my uncle's friend, yes the same man who used to fill my uncle's ears against me and my father, now the thing to think is that the boy who called me  According to him,

 I was the first to get the news about my father, and that man's house was about half an hour away from the place of incident, I did not understand the same thing that this man was at this time and so much.  When I reached here in the morning, how did I reach, 

I asked many people for several days who had informed that man about my father, but no one said that I had informed him, after that I  I was convinced that my father had not committed suicide, he was murdered and that no one could have done this work except that man, because he was the only man who could have benefited from my father's murder. 

 that advantage  Tha that my father always used to explain to my uncle that leave him with him, that man cannot be anyone's own, that man beats his parents too, so you leave him, and that's it.  All the things that my father used to explain to my uncle, all those things my uncle used to say to that man, that my elder brother talks about you like this, 

I should not stay with you, when the police asked me on the day of the incident.  I was asked that if you suspect someone, then you can file a case in his name, so I wanted to take the name of that man, but some people refused to say anything to me or take his name, that's because of that man's name.  The police was also involved with it, so all the people refused, people told me that you do not take his name, otherwise the police will interrogate Tamako and your whole family and will disturb you a lot,

 Everyone also told me that you are now the guardian of the house, there is a mother in the house, and there is a younger sister and younger brother, now everyone has to take care of them, after hearing all these things, I did not name that man.  Liya, because of this, that man is still roaming freely, but I was completely convinced that my father was murdered by him, and his oppression on me was not limited to this, friends, and the biggest thing  He was not doing all this of his own free will, the master mind of this whole scandal was someone else, and the man was my uncle who was getting all this done just to get a truck,,,, now next story part 24  In,,,,,,,,












Post a Comment

और नया पुराने