REAL STORY OF LIFE

Real story of life part(26)जीवन की वास्तविक कहानी पार्ट(26)

  संघर्ष वाली ज़िन्दगी।

मेरे पापा का अंतिम संस्कार भी हो गया और मेरे चाचा ने मुझे डरा कर और पुलिस और जेल में डलवा देने की धमकी देकर मुझसे मेरा ट्रक भी छीन लिया, मैं आप से अपने बारे में क्या कहूँ दोस्तों, मुझे तो उस वक्त रोने के लिए आंखों में आंसू भी नसीब नही हो रहे थे, ये सोचकर के अब मैं क्या करूँगा, कैसे अपने घर का खर्च सम्हालूँगा, और एक बहन भी शादी के लिए बची हुई थी,यही सब सोचकर मेरा बुरा हाल था।

एक दिन अचानक मेरी वाइफ की तरफ से मुझे खबर मिली के मेरे बेटे की तबियत बहुत खराब है, मेरे बेटे की तबियत खराब होने का कारण उसकी गले मे जो टॉन्सिल थी उसका आकार धीरे धीरे बढ़ता जारहा था, और उस टॉन्सिल की वजह से मेरे बेटे के गले मे सुर सूरी सी होती थी ।इस के कारण उसे बहुत ज़ोरों की खासी शुरू हो जाती थी, और इसी खासी के कारण मेरा बेटा कुछ भी खाना खाता था वो खासी की वजह से उल्टी कर देता था, फिर वो कई कई दिन तक कुछ भी खा नही पाता था, और इसकी वजह से मेरा बेटा बहुत पतला और कमज़ोर सा हो गया था,

मैं रांची के एक डॉक्टर को मेरे बेटे को दिखाया तो उसने कहा के आपके बेटे का टॉन्सिल बहुत ज़्यादा बढ़ गया है, इसे अगर ठीक करना है तो इसका एक ही रास्ता है के आप इसका ओपरेशन करवा दिजीये।और कोई रास्ता नही है।लेकिन वो डॉक्टर ने ये भी मुझे कहा के अभी आपका बेटा बहुत कमजोर है और इसकी उम्र भी ऑपरेशन करने के लिए अभी रेडी नही है।इसलिए अभी आप दवा से ही इसे ठीक रखने की कोशिश किजये।लेकिन मैं क्या कहूँ आपसे दोस्तों।मैं और मेरी बीवी हम दोनों से अपने बेटे की परेशानी देखी नही जाती थी, हमलोग सारी सारी रात सोते नही थे, नही हम सोते थे और नही मेरा बेटा सोता था, मैं क्या बताऊँ आपसे के अंदर से कितना परेशान था मेरा बेटा, और अपनी छोटी सी उम्र में कितना मिश्किल दौर से गुज़र रहा था, बहुत फाइट कर रहा था अपनी ज़िंदगी से,और उसकी ये हालत देख हमलोग भी बहुत दुखी रहने लगे थे,

दोस्तों मेरे साथ एक परेशानी नही थी, और भी कई परेशानी थी जो अपना मुंह खोल कर मेरा इन तेज़ार कर रही थी, इधर मैं अपने बेटे में पूरी तरह से इसका इलाज कराने में परेशान था।और मैं रात दिन यही कोशिश करता था, और उससे दुआ भी करता था, जिसने ये बे सूरी और बे स्वाद दुनिया बनाई है, के मेरे बेटे की खासी कम से कम रुक जाए, और मेरे बेटे को थोड़ा आराम मिल सके।और मेरा बेटा थोड़ी देर नींद से सो जाएं।लेकिन उस दुनिया बनाने वाले ने मेरी एक नही सुनी।और नही कभी सुनेगा। ऐसा कैसे हो सकता है जो मेरे साथ हुआ aur होरहा है। अब आगे की कहानी पार्ट 27 में

Real story of life part(26),जीवन की वास्तविक कहानी पार्ट(26),real story, life, story, vastawik kahani,

Real story of life part

Translate in to english

Struggle life.

 My father was also cremated and my uncle also snatched my truck from me by scaring me and threatening to put me in police and jail, what should I tell you about myself, friends, I have to cry at that time.  I was not getting even tears, thinking about what I will do now, how will I manage my household expenses, and a sister was also left for marriage, thinking of all this was my bad condition.


 One day suddenly I got the news from my wife that my son's health is very bad, the reason for my son's health is that the tonsils in his throat were increasing in size slowly, and because of that tonsils my son  There was a rumbling sound in his throat. Due to this, he started coughing very loudly, and because of this cough, my son used to eat whatever food he used to vomit due to cough, then he used to vomit for many days.  I could not eat anything, and because of this my son became very thin and weak,


 When I showed my son to a doctor in Ranchi, he said that your son's tonsils have increased a lot, if you want to fix it, then the only way is to get it operated. There is no other way. But that  The doctor also told me that right now your son is very weak and his age is not ready to do the operation. So now you try to keep it well with medicine. But what should I say to you friends. Me and my wife  Both of us did not see the problem of our son, we did not sleep all night, neither we slept nor my son used to sleep, what should I tell you how upset my son was from inside, and in our young age  He was going through a difficult phase, was fighting a lot with his life, and seeing this condition of his, we also started feeling very sad,


 Friends, there was not one problem with me, and there were many other problems which were pounding me by opening my mouth, here I was worried in getting my son completely treated. And I used to try this day and night, and  I used to pray to him, who has created this unsatisfying and tasteless world, that my son should at least stop a lot, and my son can get some rest. And my son should sleep for a while. But that world  The creator did not listen to me. And will never listen to me.  How can this happen to me and what is happening.  Now in the next story part 27


 ?





















Post a Comment

और नया पुराने