REAL STORY OF LIFE

Real story of life part(25)जीवन की वास्तविक कहानी पार्ट(25)

 मैं जब अपने पापा की डेथ बॉडी पोस्मार्टम के बाद अपने घर लेकर आया तो घर मे सभी का रो रो कर बूरा हाल हो गया था, औऱ मेरे पापा का अंतिम संस्कार करने के लिए जोभी ज़रूरी काम होता है वो सब होरहा था, के इतने में मेरे चाचा कोलकाता से मेरे घर पहुंचे, और मेरे चाचा के साथ मे वो आदमी भी था,

जब मैंने उन दोनों को एक साथ आते देखा तो मुझे बहुत गुस्सा आया था, मेरा मन तो किया के उन दोनों को यहां से धक्के मारकर भगा दूं, मुझे तो पूरा विस्वास हो गया था के मेरे पापा की हत्या में इन्ही दोनों का हाथ है, लेकिन मेरी माँ को थोड़ा भी विस्वास नही था के, मेरा छोटा देवर ही मेरे साथ ऐसा कर सकता है, और अपने ही बड़े भाई की हत्या करवा सकता है,

मेरे पापा की अंतिम यात्रा मेरे घर से निकली और हमलोग सभी भाई और मेरे प्यारे बस्ती वाले ने मिलकर पूरे संस्कार के साथ मेरे पापा का अंतिम संस्कार किया गया, और अभी मुझे घर पहुंचे हुए थोड़ी देर भी नही हुई थी, और उसके बाद मेरे चाचा भी मेरे घर पहुंचे, उसके बाद मेरी माँ ने मेरे चाचा से आकर कहा के तुम उतनी दूर कोलकाता से आये हो तो कुछ दिन यहां रुक जाओ, और अपने भाई का जो भी अंतिम काम होता है उनकी आत्मा को शांति करने का काम, वो काम तुम यहाँ रुक कर, करलो, उसके बाद कोलकाता चले जाना,

अब आपही सोचिये दोस्तों के मेरी माँ के साथ इतना बड़ा हादसा हुआ है, फिर भी मेरी माँ अपने देवर से आकर पूछती है और मेरे चाचा को रुकने का हवाला देती है तो सोचिये मेरी माँ कितनी भोली और मासूम थी, मेरी माँ के इतना रोकने के बाद भी मेरे चाचा नही रुके, और मेरे चाचा ने मुझसे कहा के मेरा ट्रक मुझे तुम वापस कर दो, और फिर उसी आदमी की तरफ इशारा करते हुए कहा के इसी आदमी को ट्रक की चाभी और ट्रक का पेपर हवाले कर दो, अगर तुम मेरा ट्रक वापस नही करोगे तो अभी पुलिस बुलाकर तुम्हे गिरफ्तार करवा देंगे और जेल में बंद करवा देंगे,

मैंने मेरे चाचा को कहा के ठीक है मैं आपको गाड़ी दे दूंगा पर आप मेरा मैंने जो 6 साल ट्रक ड्राइव किया हूँ, वो 6 साल का हिसाब कर लेते है, उसके बाद हिसाब में जितना आपका निकलेगा, मैं आपको उतना पैसा देने के लिए तैयार हूं, लेकिन आप मेरे से ये ट्रक मत लीजये, मैं आपका सभी पैसा लौटा दूंगा, लेकिन मेरे चाचा ने मेरी एक बात भी नही सुनी, और मुझे डराकर धमकाकर मुझसे ट्रक उन्होंने मुझसे छीन लिया, और चाभी और ट्रक का पेपर मुझसे लेकर उस आदमी को दे दिया,

ये बात तो साफ हो गई के लोग मेरे चाचा और वो आदमी सिर्फ मेरे पापा के मरने का इन तेज़ार कर रहे थे, ये लोग को अच्छे से पता था के अगर मेरे पापा जब तब ज़िंदा रहेंगे तब तक ट्रक हाथ मे नही आएगा, अब आगे पार्ट 26 में।।।

Real story of life part(25)

         Real story

Translate in to english

When I brought my father's death body to my house after the postmortem, everyone in the house was in a bad condition, and all the work required to perform the last rites of my father was happening, that's why.  My uncle came to my house from Kolkata, and there was that man with my uncle,


 When I saw both of them coming together, I was very angry, I thought that I should push them both away from here, I was completely convinced that both of them have a hand in the murder of my father,  But my mother did not believe in the slightest, that only my younger brother-in-law can do this to me, and can get his own elder brother killed,


 My father's last journey came out of my house and all of us brothers and my beloved basti together performed the last rites of my father with full rites, and it was not even a while before I reached home, and after that my uncle  also reached my house, after that my mother came to my uncle and said that if you have come that far from Kolkata, then stay here for a few days, and whatever is the last work of your brother, the work of pacifying his soul, that work  You stay here, do it, then go to Kolkata,


 Now think of yourself friends, such a big accident has happened with my mother, yet my mother comes and asks her brother-in-law and tells my uncle to stop, then imagine how naive and innocent my mother was, for stopping my mother so much  Even after this my uncle did not stop, and my uncle told me to return my truck to me, and then pointing towards the same man said that hand over the truck key and the truck paper to this man, if you give me my  If you do not return the truck, I will call the police now and get you arrested and put you in jail.


 I told my uncle that it is okay I will give you the car, but you calculate my 6 years of truck driving, after that, I am ready to give you as much money as you get.  I am, but you do not take this truck from me, I will return all your money, but my uncle did not listen to me, and by intimidating me, he snatched the truck from me, and took the key and the paper of the truck from me.  given to


 It became clear that people my uncle and that man were just trying to kill my father, these people knew very well that if my father is alive till then the truck will not come in hand, now forward  In part 26...












Post a Comment

और नया पुराने