वो वक्त मेरे लिए बहुत मुश्किल भरा था,एक वक्त में मुझे दो बड़े काम करने थे, ट्रक में टायर लगाना और टोटल पेपर को अपडेट करवाना जिसमे लगभग 3 लाख रुपये की ज़रूरत थी, मेरे पास उतने रुपये बैलेंस नही थे,और होते भी कहाँ से, 2लाख रुपये क़र्ज़ का ब्याज देना था और हर महीने पापा को 15000 रुपये और 24500 रुपये क़िस्त का देना पड़ता था, अब सोचने वाली बात है के मेरे पास रुपये कहाँ से होंगे ये बात का आजतक मेरी फैमिली को मुझ पर भरोसा नही हुआ,मेरे घर वाले सोचते थे के रुपये इससे भी ज़्यादा बच रहा है इसे पर ये हमलोगों से झूठ बोल रहा है, लेकिन दोस्तों मेरा खुदा जानता होगा, मेरा भगवान जानता होगा के मैं ने कभी अपने घर वालों से झूठ नही कहा,
मैंने जिस ट्रांपोटर से 2 लाख रुपये लेकर अपने पापा को दिए थे, उसी आदमी से मैंने कहा के भाई जैसे भी करके मेरा काम आप कर दो,मैं आपका अहसान रहेगा मुझ पर, जैसे भी करके आप मेरे ट्रक का टायर लगवा दो, और पेपर रिनुअल करवा दो,
इतना बोलने और प्रेस करने पर उसने मेरा काम करवा दिया, अब दोस्तों सोचने वाली बात ये है के उसका मेरे पास पहले के 2 लाख रुपये में 1 लाख अभी भी मेरे पास बाकी था, और फिर इधर मेरे काम का 2 लाख रुपये और उसका मेरे ऊपर क़र्ज़ हो गया दोस्तों, तो पहले का 1 लाख और अभी का 2 लाख टोटल 3 लाख उसका मेरे पास क़र्ज़ होगया,इतना परेशानी और टेंशन मेरे ऊपर है लेकिन किसी को भी मुझ पर थोड़ा भी तरस नही आता था, और न ही मुझ पर कोई विस्वास करता था, मेरे पापा भी नही और नाही मेरे चाचा,लेकिन उनलोगों को ये नही पता था के मैं कितने मुश्किल दौर से गुज़र रहा हूँ, एक तो क़र्ज़ के बोझ तले दबता जा रहा था, और दूसरी तरफ मेरे हाथ मे जो डॉक्टर ने रॉड दिया था, इसकी वजह से वो हाथ में बहुत दर्द रहता था,
इधर पापा का कहना था के मुझे एक बेटी को और शादी करनी है इसलिए मुझे 2 लाख रुपये और चाहिए इसलिए तुम आज से ही जोड़ना शुरू कर दो, और एक तरफ मेरे चाचा जिनका कहना था के मैं कुछ नही जानता ना ही तुम्हारी बहन से मुझे कोई मतलब है और नही उसकी शादी से और ना ही तुम्हारे परिवार से, मुझे वक्त पर ट्रक क़िस्त चाहिए वरना मैं अपना ट्रक तुमसे वापस लेलूँगा, औऱ इधर मेरी तीन बहन और थी शादी करने के लिए मेरे पापा का कहना था सभी बहन की तुमको शादी करना है, नही तो मैं तुम्हे जान से मार दूंगा,
अब आगे पार्ट 13 में ,,,,,
Real story
Translate in to english
That time was very difficult for me, I had to do two big things at a time, putting tires in the truck and updating the total paper, which required about Rs 3 lakh, I did not have that much balance, and even where would I have been. I had to pay interest of Rs 2 lakh loan and every month my father had to pay Rs 15000 and Rs 24500 in installment, now I have to think from where will I have money, till today my family did not trust me, My family used to think that money is saving more than this, but it is lying to us, but friends my God would know, my God would know that I never told a lie to my family members,
I told the same person from the transporter from whom I had given 2 lakh rupees to my father, brother, whatever you do, do my work, I will do you a favor, whatever you do, get the tire of my truck installed, and paper Get it renewed
After speaking and pressing so much, he got my work done, now friends, the thing to think about is that I still had 1 lakh left with me in the earlier 2 lakh rupees, and then here 2 lakh rupees of my work and his I have got a loan above friends, so earlier 1 lakh and now 2 lakh total 3 lakh, I have got a loan, so much trouble and tension is on me, but no one felt pity for me in the slightest, nor on me Somebody used to believe, not even my father and not my uncle, but they did not know how difficult I was going through, one was getting buried under the burden of debt, and on the other hand the doctor who was in my hand had given the rod, because of this he used to have a lot of pain in his hand,
Here the father used to say that I want to marry another daughter, so I want 2 lakh more rupees, so you start adding from today itself, and on one hand my uncle who said that I do not know anything, nor do I have to talk to your sister. There is no meaning to his marriage nor to your family, I want the truck installment on time or else I will take my truck back from you, and here I had three more sisters to get married, my father said that all the sisters should marry you. Have to do it, otherwise I will kill you
Now in the next part 13,,,,,
एक टिप्पणी भेजें