अगर सही बात बताऊं तो उस वक्त मुझे ये समझ नही आरहा था, के किसकी बात मानु और किसकी नही मानूँ, एक तरफ मेरे चाचा और एक तरफ मेरे पापा, चाचा का कहना था के मैंने तुमको ट्रक दिया है, तुम्हारे परिवार को नही, इसलिए मैं किसी को नही jaanta हूँ, मुझे मेरा ट्रक वापस करो और नही तो मेरा ट्रक का क़िस्त जो मैंने भरा है, वो रुपये मुझे लौटा दो,
और एक तरफ मेरे पापा का कहना था के मुझे मेरी बेटी की शादी करनी है और इसी ट्रक के माध्यम से ही शादी करूँगा, और फिर मुझे अकेले में समझाकर कहने लगे के बेटे अगर ये ट्रक तुम्हारा चाचा वापस ले लिया तो तुम अपनी बहन की शादी नही कर पाओगे, इसलिए जब तक ये ट्रक तुम्हारे पावर में है तुम इस ट्रक पर कही से भी पैसे ले सकते हो, लेकिन अगर ये प्रॉपर्टी तुम्हारे हाथ से छीन गया तो तुमको एक रुपये भी कोई नही देगा और फिर इस महंगाई के दौर में तुम अपनी बहन की शादी कैसे कर पाओगे,
वैसे मेरे फ़ादर भी कोई काम नही karte थे, के उनके तरफ से कोई हेल्प होती, और नही हमलोगों के पास कोई खेत या कोई कही पर भी थोड़ा भी ज़मीन नही थी, मैं दोनों तरफ सोच रहा था, के अगर मेरे चाचा मुझ से ये ट्रक ले लेंगे तो मैं फिर क्या करूँगा, कहा जाऊंगा, मेरा एक हाथ भी डैमेज है, न ही मेरा हाथ पूरा सीधा होता है और नही पूरा फोल्ड होता है, यही सब बातें सोच सोच कर मैं परेशान हो रहा था, और मेरे पापा भी मेरे बारे में मेरी लाइफ के बारे में नही सोचते थे, तो मैंने मेरे पापा से और मेरे चाचा से पूछा अगर मुझ से ट्रक छीन जाएगा तो मैं क्या करूँगा, मेरी भी अब शादी हो गई है, मेरे भी कल बच्चे होंगे मेरा भी परिवार है, आपलोग मेरे बारे में भी कुछ सोचिये,
लेकिन कोई कुछ नही बोला या मेरे बारे में और मेरी लाइफ के बारे में, मेरे चाचा को अपनी प्रोपर्टी की पड़ी थी, और मेरे पापा को अपनी बेटी की शादी करने की चिंता थी, और मेरी इधर ड्यूटी करते करते और क़र्ज़ चुकाते चुकाते और ट्रक का मेंटेन करते करते मेरी तो हिम्मत ही हार चुकी थी,और यही सब होते और क़र्ज़ चुकाने के चक्कर मे उधर ट्रक का लगभग 8 किस्ती फैल हो चुका था, मैं मेरे चाचा को भी पैसे देता था, हर महीने लेकिन क़िस्त था 24500 रुपये और उन्हें सिर्फ 10000 रुपये ही हर महीने क़िस्त का दे पाता था, वो भी बहुत मुश्किल से, वो इसलिए के वो ट्रांस्पोटर जिससे मैंने अपनी बहन की शादी के लिए क़र्ज़ लिए 3 लाख रुपये उसी को देने पड़ते थे, वो भी ब्याज के साथ, वो क़र्ज़ मैं उसे जल्दी वापस करना चाहता था के मेरे पापा ने मुझे 2 महीने का वक्त दिए थे, के तमको 2 लाख रुपये मुझे देना है,चाहे तुम कही से भी दो, तो मैंने सोचा के जिससे 3 लाख रुपये क़र्ज़ लिए है, उसे अगर उसका कुछ भी रुपये मतलब ज़्यादा से ज़्यादा उसका पिछला क़र्ज़ लौटा दूंगा और फिर उसी से 2 लाख और क़र्ज़ लेकर अपने पापा को दे दूंगा,उसके बाद देखा जाएगा जो भी होगा,,, अब आगे पार्ट 16 में,,,
Real story
Translate in to english
If I tell the right thing, then at that time I did not understand, who should I obey and whom I should not, on one side my uncle and on one side my father, uncle used to say that I have given you the truck, not your family, that's why I am not jaanta to anyone, return me my truck and otherwise my truck installment which I have paid, return that money to me,
And on one hand my father used to say that I have to marry my daughter and will marry only through this truck, and then after explaining to me in private and saying that son, if this truck is taken back by your uncle, then you will marry your sister. You will not be able to do it, so as long as this truck is in your power, you can take money on this truck from anywhere, but if this property is snatched from your hands, then no one will give you a single rupee and then in this inflationary era, you How will you be able to marry your sister?
By the way, my father also did not do any work, that there would be any help from his side, and we did not have any farm or even a little land anywhere, I was thinking on both sides, that if my uncle asked me this If I take the truck, what will I do then, I will be told, I have damage to one hand, neither my hand is completely straight nor is it fully folded, I was getting upset thinking all these things, and my father too I did not think about my life, so I asked my father and my uncle what would I do if the truck was snatched from me, I am also married now, I will have children tomorrow, I have a family too You guys think something about me too.
But no one said anything or about me and my life, my uncle had his property, and my father was worried about marrying his daughter, and doing my duty here and paying debts and trucks I had lost my courage while maintaining it, and all this would have happened and in the affair of paying off the loan, about 8 installments of the truck had been spread there, I used to give money to my uncle too, every month but the installment was Rs 24500 and He was able to pay only 10000 rupees in installment every month, that too with great difficulty, that is because the transporter from whom I had taken a loan for my sister's marriage had to give 3 lakh rupees to him, that too with interest, he I wanted to return the loan quickly that my father had given me 2 months time, that I have to give 2 lakh rupees to me, no matter where you give, so I thought that from whom I have taken a loan of 3 lakh rupees, if he Whatever his money means, I will return his previous loan at the most and then take 2 lakh more loan from it and give it to my father, after that whatever will happen, will be seen,, now in the next part 16 I,,,
एक टिप्पणी भेजें