वहां पर मैं बहुत बड़ी दुविधा में पड़ गया के किसकी बात मानूं अपने चाचा की या अपने पापा की।एक तरफ चाचा बोल रहे थे के अगर तू क़िस्त नही देगा अपडेट तो मैं ट्रक वापस लेलूँगा और एक तरफ मेरे पापा बोल रहे थे के मुझे मेरी बेटी की शादी करनी है इसलिए हर हाल में मुझे दो लाख रुपये चाहिए तू कही से भी मुझे दो लाख रुपये लाकर दो।अब मेरे पास एक ही रास्ता बचा था के किसी से क़र्ज़ लूँ और लेकर पापा को देदूँ फिर धीरे धीरे जिससे कर्ज़ लिया था उसे वापस कर दूंगा।
मैं ट्रक दिल्ली टू झारखंड चलता था मैं जो ट्रांसपोर्ट से चलता था उस ट्रांसपोर्ट के मालिक से मेरी बहुत अच्छी दोस्ती थी तो मैंने उस ट्रांसपोर्ट के मालिक से दो लाख रुपये 10% इंटरेस्ट पर लेकर अपने पापा को देदिया. अब मुझे टेंशन इस बात की होने लगी के अब मैं क़िस्त टाइम पर दे पाऊंगा या नही इसलये के मेरी ट्रक की जो इनकम मंथली थी वो 40 से 45 हज़ार की थी जिसमे 24500 रुपये क़िस्त का देना था और 15 हज़ार मेरे पापा मुझसे हर महीने घर का खर्च लेते थे.इसलिए के मेरा परिवार बड़ा था टोटल 8 भाई बहन माँ पापा और दादी जीटोटल मिलाकर 12 लोग का परिवार था इसलिए15 हज़ार रुपये पापा लेते थे इस तरह से हर महीने का मैं 5 से 10 हज़ार रुपये ही बैलेंस कर पाता था वो पैसा ट्रक मेंटेन में जायेगा ट्रक में सालाना कम से कम 3 लाख का मेंटेन खर्च होता है।
कैसे खर्च होता है और कहाँ
एक लाख पेपर रिन्यूवल करवाने का लगता है और 10 टायर का ट्रक था मेरा साल में एक बार पूरा टायर भी बदलना पड़ता है जो एक टायर की कीमत 15000 रुपये थी उस वक्त अब तो एक टायर की कीमत 20000 रुपये होगई है तो 15000 रुपये के हिसाब से 10 टायर की कीमत 3 लाख रुपये हो जाती है तो तीन लाख टायर और एक लाख रुपये पेपर बनवाने का खर्च टोटल 4 लाख रुपये साल का मुझे बैलेंस करना था तब जाकर मैं ट्रक का मेंटेन कर पाता कितना मुश्किल वक्त था मेरे लिए उस वक्त का के 15 हज़ार रुपये पापा और 24500 क़िस्त और 20 हज़ार रुपये उस ट्रांसपॉर्ट के मालिक को देना था हर महीने ब्याज का और 4 लाख रुपये साल का ट्रक मेंटेन के हिसाब से हो गया लगभग 30 हज़ार रुपये महीने का तो टोटल होगया ।
20000 रुपये ब्याज का 15000 रुपये पापा 24500 रुपये क़िस्त देना था और 30 हज़ार रुपये ट्रक मेंटेन का बैलेंस करना था।टोटल 90 हज़ार मंथली का इनकम का टेंशन मेरे दिमाग मे घूमने लगा के कैसे और क्या करूँगा कहाँ से इतना पैसा लाऊंगा और मेरे पास कोई दूसरा रास्ता नहीं था सिवाए ड्यूटी करने के जो मैं ने करना शुरू किया और रात दिन ड्यूटी करता गया परमानेंट ड्यूटी सभी को टाइम से पैसे देता गया इधर पापा को और ट्रक का क़िस्त और जिससे कर्ज़ लेकर पापा को दिया था उसे भी लेकिन उसे 20 हज़ार रुपये सिर्फ ब्याज का ही देता और जो असल दो लाख रुपये थे उसमें से भी कुछ दिया था लगभग एक लाख रुपये दिए थे और एक लाख रुपये उसका क़र्ज़ अभी भी था मेरे ऊपर और एक साल होगया था मेरे ट्रक का जिसके लिए मुझे पेपर अपडेट करवाना था और टायर भी ट्रक में लगाना था इसके लिए मुझे 3 लाख रुपये की ज़रूरत थीअब मुझे समझ नही आरहा था के में क्या करूँ ऐसा बहुत बार हुआ है मेरे साथ मेरे दोस्तों और आज तक वही होता आरहा है मेरी आप सभी लोग से बिनती है मेरी कहानी ज़रूर पढ़ें और बताए मुझे मेरी गलती क्या थी और क्या है अब पार्ट 12 में बताउगा के वो 3 लाख जो मुझे चाहिए थे वो कहाँ से इंतेज़ाम हुआ तो आते है पार्ट 12 में।
Real story
Translate in to english.
There I got in a big dilemma, who should I listen to, my uncle or my father. On one hand uncle was saying that if you do not give the update, then I will take the truck back and on one side my father was saying that I should I want to marry my daughter, so in any case, I want two lakh rupees, you bring me two lakh rupees from anywhere. Now I had only one way to take a loan from someone and give it to my father, then slowly from whom I had taken the loan. I will return him
I used to drive truck from Delhi to Jharkhand. I had a very good friendship with the owner of that transport, so I took two lakh rupees from the owner of that transport at 10% interest and gave it to my father. Now I started worrying that now I will be able to pay the installment on time or not, because the monthly income of my truck was 40 to 45 thousand, in which 24500 rupees was to be paid in installment and 15 thousand to my father from home every month. Because my family was big, there was a family of 12 people including 8 siblings, mother, father and grandmother, so Papa used to take 15 thousand rupees, in this way I could balance only 5 to 10 thousand rupees every month. The money will go to the maintenance of the truck, the maintenance cost of the truck is at least 3 lakhs annually.
how and where
It takes one lakh papers to be renewed and I had a truck of 10 tires, I also have to change the entire tire once a year, which was the cost of 15000 rupees, at that time now the cost of a tire is 20000 rupees, so according to 15000 rupees If the cost of 10 tires goes up to Rs 3 lakh, then the cost of making three lakh tires and one lakh rupees paper, I had to balance the total of 4 lakh rupees for the year, then I could maintain the truck, how difficult was the time for me at that time. 15 thousand rupees papa and 24500 installments and 20 thousand rupees was to be given to the owner of that transport every month as interest and 4 lakh rupees per year according to the maintenance of the truck, the total became about 30 thousand rupees per month.
20000 rupees interest, 15000 rupees papa 24500 rupees had to be paid in installment and 30 thousand rupees had to be done for truck maintenance. The tension of total 90 thousand monthly income started revolving in my mind, how and what will I bring from where I will bring so much money and I have no one. There was no other way except to do the duty which I started doing and went on doing duty day and night, the permanent duty was given to everyone on time, here the papa and the installment of the truck and from whom he had given the loan to the father but he was given 20 thousand. I would have given only interest and out of the actual two lakh rupees, I had given some one lakh rupees and my debt of one lakh rupees was still on me and it was one year for my truck for which I had to get the paper updated. Was and tires were also to be installed in the truck, for this I needed 3 lakh rupees, now I did not understand what to do, this has happened many times with my friends and till date the same thing is happening to all of you. Must read the story and tell me what was my mistake and what is now in part 12 I will tell that 3 lakhs that I wanted and Where did the arrangements come from, so let's come to Part 12.
Motivation story
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें