।।। ये सिलसिला एक या दो साल तक चलता रहा मेरे फादर कोलकाता जाते और emi भरकर मैरे चाचा के हाथों में चारों truk का emi देकर आजाते थे।।एक दिन मेरे मंझले चाचा जिनका पैर toota था,
वो मेरे फादर को बोले के आप इतना कष्ट क्यों उठाते है ऐसा किजये के ये चारों गाड़ी का emi मैं जाकर दे आऊंगा तो मेरे फादर को उनपर बहुत विस्वास था भरोसा था अपने भाई पर।इसलिए वो बोल दिए के हा तुम ही हर मंथली जाकर चारों गाड़ी का emi छोटे भाई के हाथ मे दे आया करो।कुछ महीने तक उन्होंने चारों गाड़ी का emi पेड किया ,
उसके बाद से इनके मन में लालच पैदा हो गया फिर उसके बाद ये मेरे फादर से emi ka पैसा तो लेते थे पर वहाँ जाकर सिर्फ अपना emi देते थे और मेरे फादर के बारे में मेरे छोटे चाचा को बोलते थे के उनके पास कुछ परेशानी थी इसके वजह से उन्होंने emi देने से इनकार करदिया मेरे छोटे चाचा मेरे फादर का बहुत रेस्पेक्ट और बहुत इज़्ज़त करते थे ,
उनके अंदर कभी इतनी हिम्मत नही हुई के अपने बड़े भाई मतलब मेरे फादर से ये पूछें के आपने दोनों गाड़ी का emi क्यों नही दिए और इधर मेरे मंझले चाचा सारा emi का पैसा बैलेंस करते गए और अपने काम मे लगाते गए।और ऐसा एक दो महीना नही बल्कि हर महीने में जाकर मेरे चाचा को ऐसा ही कुछ बहाने बनाकर बोल देते थे मेरे फादर के खिलाफ के उन्होंने इसबार भीअपना emi नही दिए उधर मेरे चाचा के मन मे मेरे फादर के खेलाफ नफरत होने लगी और मेरे फादर से अक्सर नाराज़ से रहने लगे।
मेरे पापा यही सोचते के ऐसा क्यों हो रहा ये मेरा छोटा भाई मेरे से नाराज़ क्यों है ऐसा कुछ समझ मे नही आरहा था के जिस भाई के लिए हमने इतनी मेहनत की और अपना भाई समझा क्या अपना भाई ही ऐसा कुछ मेरे खिलाफ मेरे छोटे भाई के मन मे ज़हर भरेगा मेरे खिलाफ और phir दस या बारह emi फेल होने के बाद उन्होंने मेरे फ़ादर से पूछ ही लिया के भाई साहब आपने इतने महीने किस्ती क्यों नही दिए ,
वहां पर मेरे फ़ादर बहुत शर्मिन्दा हुए और मेरे चाचा से पूछा के तुम्हे तो मैंने हर महीने emi भेजी है तुम्हारे भाई के हाथों पर जब मेरे चाचा से ये सब पूछा गया के तुम ने ऐसा क्यों किया यकीन मेरे चाचा ने साफ साफ इंकार कर दिया के आपने कोई पैसा मुझे नही दिए,
मैं तो सिर्फ अपना emi ही जाकर देते थे और आपने कोई पैसा नही दिया है मुझे यही सब आपस मे मतलब मेरे दोनों चाचा aur मेरे फ़ादर में तनाव सा रहने लगा इसी कारण से तंग आकर मेरे छोटे चाचा ने दोनों से कहा के मेरा भी पोजीशन खराब है अभी मेरा भी बिज़नेस कुछ सही नही चल रहा है तो ऐसा करते है के चार गाड़ी में से दो गाड़ी सेल कर देते हैं आपलोग दोनों भाई एक एक गाड़ी truk से अपना काम चलाइये ,
और इसी तरह उन्होंने दो गाड़ी को सेल करदिया।अगर सोचा जाए तो उसवक्त मेरे चाचा का बिजनेस बहुत बढ़िया चल रहा था उन्होंने मेरे फ़ादर से बिज़नेस नही रहा है ऐसा बोलने की वजह उनका अपना ससुराल था वहां भी सबका खर्च चलाना पड़ता था ,
वो जिस लड़की से शादी किये थे उसका भी परिवार बहुत बड़ा था।जिसके कारण उन्होंने ये सब बातें मेरे फ़ादर से कही थी उसवक्त मैं और मेरे सभी भाई बहन बहुत छोटे थे और हमलोग पढ़ाई कर रहे थे,
लोकल स्कूल में उसके बाद से मेरे चाचा और फ़ादर में बात तो होती थी पर मेरे चाचा मन से बात नही करते थे मेरे फ़ादर से।और उधर मेरे मंझले चाचा तो emi का पैसा बैलेंस कर लिए थे इसकी वजह से उनको तो ज़्यादा परेशानी नही थी मेरे घर मे बहुत ज़्यादा पैसे की कमी होती थ।।।।और जो गाड़ी truk tha wo बहुत ओल्ड हो चुका था ये लगभग1994 की बात है पैसे नही होने के कारण मुझे अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी।आगे की कहानी पार्ट 5 में
Real story
Translate in to english
... This cycle continued for a year or two, my father used to go to Kolkata and fill the emi and come by giving emi of all the four trucks in the hands of my uncle. One day my middle uncle whose foot was toota, he told my father why do you suffer so much.
Let's do it in such a way that if I go and give the emi of these four vehicles, then my father had a lot of faith in him and had faith in his brother. That's why he said that yes, you should go every month and give the emi of all the four vehicles in the hands of the younger brother.
For a few months, they paid emi for all four vehicles, after that greed arose in their mind, then after that they used to take emi money from my father, but went there and gave only their emi and my little one about my father Used to tell uncle that he had some problem, because of this he refused to give emi,
my younger uncle used to respect and respect my father very much, he never had enough courage in him that his elder brother means to ask my father. Why didn't you give the emi of both the vehicles and here my middle uncle went on balancing the money of all the emi and put it in his work. And one or two like this Not every month but every month,
I used to tell my uncle against my father by making some such excuses that he did not give his emi this time too, while my uncle started hating my father's game and often got angry with my father.
My father thought that why this is happening, why is my younger brother angry with me, I did not understand anything like that for the brother for whom we worked so hard and considered our brother,
is it my own brother against me? Brother's heart will be poisoned against me and after failing for ten or twelve emi, he asked my father why did you not give installment for so many months, there my father was very embarrassed and asked my uncle if you I have sent emi every month on your brother's hands when my uncle was asked why did you believe that my uncle clearly refused that you did not give me any money,
I used to go and give my emi only And you haven't given me any money, that's all I mean between my two uncles and my father, because of this there was tension in my father. Frustrated, my younger uncle told both of them that my position is also bad, right now my business is not going well,
so let's do this, you sell two vehicles out of four vehicles, both of you brothers do your work with one truck. Drive and in the same way he sold two vehicles. If you think, then my uncle's business was going very well, he did not have business with my father,
the reason for saying this was his own in-laws' house where everyone had to pay the expenses of the one he was in. Married to the girl, her family was also very big. Due to which she had told all these things to my father, at that time I and all my siblings were very young and we were studying in the local school since then in my uncle and father There used to be talk, but my uncle did not talk to my father. And my middle uncle, on the other hand,
had balanced emi's money, because of this he did not have much problem, there was a lot of money shortage in my house. ..and the car which was very old truck tha wo it is about 1994, due to lack of money, I had to leave my studies. Further story in part 5 .. . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . .
Hii
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें