जंगल से थोड़ी दूरी पर एक छोटा सा मार्किट का उसी मार्किट के ek डॉक्टर के पास मै गया और मैंने उस डॉक्टर से कहा के मेरा हाथ टूट गया है तो आप इसमें प्लास्टर लगा दिजीये फिर उस डॉक्टर ने मेरा हाथ चेक किया और मुझे डाट लगाते हुए कहा के तू पागल हो गया है क्या तेरे हाथ मे बहुत सूजन होगया है और उसने मेरे बारे में पूरा डिटेल पूछा और कहा के तुम्हारे साथ कोई तुम्हारा अपना है मैंने कहा मेरे साथ मेरा अपना यहाँ पर कोई नही है उसके बाद डॉक्टर ने ये कहकर मुझे वहां से भगा दिया के इसमे बहुत रिस्क है जब तक तुम्हारा अपना कोई नही आएगा तब तक मै कुछ नही कर सकता ।।
उस वक्त फ़ोन की सविधा नही थी तो मैं अपने घर फ़ोन भी नही कर सकता था वैसे असिडेंट हुए पूरा एक दिन हो गया था पर मेरे घर वाले को कुछ पता नही था मैं डॉक्टर के यहां से निकल कर किसी से पूछ कर बस अड्डा आगया और से बस में बैठ कर अपने घर आगया मै जैसे ही अपने घर पहुंचा वैसे ही मेरे घर वाले मुझे और मेरे हाथ को देखकर रोने लगे पर मेरे पापा ने सभी घर वाले तसल्ली और हिम्मत दी के चलो बला टल गई नही तो जान भी जा सकती थी हाथ टूटना तो आम बात है।
लेकिन उन्हें ये पता नही था के हाथ जॉइंट के पास नही टूटता तो अच्छा था। ये उन्हें पता नही था। वैसे भी मेरा हाथ बहुत मोटा हो गया सूजन की वजह से। उसके बाद मेरे मम्मी पापा ने मुझे एक हड्डी के डॉक्टर के पास लेकर गए। वो डॉक्टर मेरे हाथ को देखकर बोला कोई चिंता वाली बात नही है मैं प्लास्टर कर देता हूँ ये हाथ ठीक हो होजाएग लेकिन आपको प्लास्टर करने का खर्च 5000 रुपये लगेंगे जो आपको पहले जमा करना पड़ेगा।
लेकिन मेरे पापा के पास सिर्फ 2500 रुपये ही थे मेरे पापा ने उस डॉक्टर को बहुत मनाया पर वो डॉक्टर नही माना लास्ट में वो डॉक्टर मान गया उसने मेरे पापा से कहा ठीक है 2500 ही जमा किजये प्लास्टर कर देता हूं और फिर मुझे बेहोश कर दिया गया और लगभग एक घंटा में प्लास्टर हो गया। और हमलोग अपने घर आगये।
डॉक्टर ने कहा एक महीने में हाथ पूरी तरह से ठीक हो जाएगा लेकिन दस से पंद्रह दिन के बाद से हाथ मे दर्द होना शुरू होगया अब क्या करूँ कहाँ जाऊं कुछ समझ मे नही आरहा था। क्यों कि मेरे पापा के पास एक भी पैसा नही था के कोई डॉक्टर के पास जाऊं एक दिन मेरे पापा ने किसी से कर्ज लिए कुछ पैसे और वही डॉक्टर के पास गया जिसने प्लास्टर किया था।
जब उसने देखा तो वो डॉक्टर भी चिंता में पड़ गया जब उसने प्लास्टर काटा तो मेरा हाथ पुरा काला हो गया था और उसके अंदर कैंसर होने जैसा लग रहा था ये सब उस डॉक्टर की लापरवाही की वजह से हुआ था अब लापरवाही क्या थी बताऊंगा पार्ट(9)में ।।
Real story
Translate in to english
At a short distance from the forest, I went to the doctor of a small market in the same market and I told that doctor that my hand is broken, then you should put plaster in it, then that doctor checked my hand and stopped me Said that you have gone mad,
have you got a lot of swelling in your hand and he asked full details about me and said that someone is your own with you, I said I have no one here with me, after that the doctor told me this Driven away from there that there is a lot of risk in this, I can not do anything until someone of your own comes.
At that time there was no phone facility, so I could not even call my house, although it had been a whole day since the accident, but my family did not know anything, I left the doctor's place and asked someone and came to the bus stand and I came to my house after sitting in the bus, as soon as I reached my house.
, my family members started crying after seeing me and my hand, but my father gave comfort and courage to all the people of the house that if the attack was averted, otherwise I could have lost my life. It is common to break hands but they did not know that if the hand does not break near the joint, then it was good that they knew it was Nazi, anyway my hand became very fat due to swelling, after that my parents gave me a bone doctor The doctor who took me to see my hand said, there is nothing to worry about, I do plaster, this hand will be fine, but you will have to pay 5000 rupees for plastering, which you will have to deposit first but my father has only 2500 rupees It was my father persuaded that doctor a lot but he did not consider him as a doctor, in the last he agreed to the doctor, he told my father that it is okay to deposit only 2500. I was stunned and then I was sedated and plastered in about an hour and we came to our house, the doctor said that the hand will be completely cured in a month but after ten to fifteen days, the hand starts hurting. What should I do now, where should I go, I could not understand anything because my father did not have a single penny to go to a doctor, one day my father took some money from someone and went to the same doctor who did the plaster When he saw, that doctor also got worried when he cut the plaster, my hand was completely black and it looked like cancer inside it, all this happened due to the negligence of that doctor, now what was the negligence, I will tell the part. 9) in.
एक टिप्पणी भेजें