एक दिन मैं ट्रक के अंदर सोया हुआ था और मेरा छोटा भाई ड्राइव कर रहा था मैं कुछ ज़्यादा थक गया था उस दिन और तबियत भी कुछ अच्छी नही थी इसलिए कि मैं एक स्टेट से दूसरे स्टेट ट्रक लेकर चलता था जिसकी दूरी लगभग 1000 km थी दोनों तरफ से इसी कारण मैं ने मेरे छोटे भाई कहा के तुम ट्रक ड्राइव करो और मैं थोड़ा आराम करलेता हूँ वैसे मैंने मेरे छोटे भाई को ड्राइव करना पूरी तरह से सीखा दिया था तो मेरा भाई ड्राइव कररहा था और मैं पीछे वाली सीट पर सोया हुआ था अचानक मुझे याद आया के कुछ दूरी पर एक पुलिस चौकी है वहा पर पुलिस वाले को 200 रुपये हर बार देना पड़ता था और ये बात मेरे छोटे भाई को भी पता था
मैंने 200 रुपये अपने भाई को दिए और कहा के वहा पर रोक कर पुलिस वाले 200 rupye दे देना इतना कह कर मैं सो गया और जैसे ही मैं लेटा वैसे ही मुझे नींद आगयी और मैं बेखबर सो गया अब मेरे भाई के मन क्या चल रहा था ये तो मै नही जानता था मेरे भाई ने मेरे दिए हुए 200 रुपये को पुलिस को नही देने का फैसला कर लिया उसने सोचा के फुलस्पीड में जाऊंगा और ये 200 रुपये बचा लेना है और मैं इधर बेखबर सोया हूँ ।
जब वो पुलिस चौकी के करीब पहुचा तो पुलिस वाले ने मेरे भाई को बहुत रोकने की कोशिश की पर इसने ट्रक नही रोका और फुलस्पीड में पुलिस चौकी का जो बेरियर होता है उसमें टक्कर मरता हुआ आगे निकल गया उसके बाद पुलिस वाले ने इसका पीछा करना शुरू कर दिया जब कुछ दूर जाने के मेरे भाई ने लुकिंग ग्लास में पीछे पुलिस को अपना पीछा करते देखा तो मेरा भाई घबरा गया और फुल स्पीड में ट्रक अन बैलेंस हो गया जिसके कारण एक बड़ी सी खाई में जा गिरा और ट्रक पलट गया।
ट्रक पलटने के कारण मेरा लेफ्ट वाला हाथ जहां से फोल्ड होता है वही पर से पूरी तरह से टूट गया रात का समय था पूरा अंधेरा होने के कारण कुछ दिखाई नहीं दे रहा था और फिर क्या कहूँ दोस्तों मेरे हाथ का दर्द धीरे धीरे बढ़ता जा रहा था मेरा रोना भी मेरे भाई को कुछ नही हुआ था वो ठीक था पर मुझ से ज़्यादा वो रो रहा था के सब गलती मेरी है मेरे कारण ही आपका हाथ टूटा है ना मैं पुलिस वाले से ट्रक भगाता और नही एक्सीडेंट होता और न ही आप का हाथ टूटता किसी तरह मैंने पूरी रात वही पर गुज़ारी वहा पर और कोई नही था बीच जंगल मे एक्सीडेंट हुआ था अब आगे पार्ट 8 में ।ज़रूर पढियेगा
Translate in to english.
One day I was sleeping inside the truck and my younger brother was driving I was very tired that day and health was also not good because I used to drive from one state to another state truck which distance was about 1000 km That's why from both sides, I told my younger brother that you drive the truck and I take some rest, although I had taught my younger brother to drive completely, then my brother was driving and I was sleeping in the back seat Tha suddenly I remembered that there is a police post at some distance, there the policeman had to pay 200 rupees every time and my younger brother also knew this.
I gave 200 rupees to my brother and told him to stop there and give 200 rupye to the police, I fell asleep saying this and as soon as I lay down I fell asleep and I slept unknowingly now what was going on in my brother's mind I did not know that my brother decided not to give the 200 rupees given to the police, he thought that he will go to full speed and save this 200 rupees and I have slept here unaware when he reached near the police post. The policeman tried to stop my brother a lot but it did not stop the truck and at full speed the barrier of the police post went ahead with a collision, after that the policeman started chasing him when I had to go some distance. When brother saw the police chasing him behind in the looking glass, my brother got nervous and the truck got unbalanced at full speed due to which it fell into a big gorge and the truck overturned due to overturning of the truck, from where my left hand folded. It happens that the night was completely broken, due to complete darkness, nothing was visible and then what should I say to friends? The pain of my hand was increasing slowly, I was crying too, nothing happened to my brother, he was fine but he was crying more than me that all the fault is mine, your hand is broken because of me, don't I drive the truck away from the policeman There would have been no more accident, nor would your hand break, somehow I spent the whole night there, but there was no one else there was an accident in the middle of the forest, now in the next part 8. Must read

एक टिप्पणी भेजें